ETV Bharat / state

अमेठी: पड़ोसी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सभी सीमाओं को किया गया सील

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कोरोना वायरस को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्ती बढ़ा दी है. उन्होंने जिले की सभी सीमाओं को सील करा दिया है. साथ ही सभी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी है.

सभी सीमाओं को किया गया सील
सभी सीमाओं को किया गया सील
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:56 PM IST

अमेठी: कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. अमेठी के पड़ोसी जिलों में कोरोना के संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है. मंगलवार को पड़ोसी जनपद रायबरेली में 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से अमेठी में प्रशासन सख्त हो गया है.

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने प्रतापगढ़, सुलतानपुर और रायबरेली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या मिलने पर जनपद की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं जैसे- चिकित्सा, वाहन, आवश्यक वस्तु, खाद्य सामग्री, कृषि संबंधी, कोरियर, ई-कॉमर्स, तेल एवं प्राकृतिक गैस, मालवाहक, मीडिया, सुरक्षा सेवा संबंधी को छोड़कर शेष सभी वाहनों को इन सीमावर्ती जनपदों में आने-जाने के लिए जिलाधिकारी की विशेष अनुमति की आवश्यकता होगी.

उन्होंने बताया कि जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहकर शासकीय कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. जिलाधिकारी ने जनपद के बॉर्डर पर लगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अधिकृत इसलिए किया गया है कि वह बॉर्डर पर आने आने वाले समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के आवागमन को पूरी तरह से से रोक दें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा रेलवे का बिजली विभाग

अमेठी: कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. अमेठी के पड़ोसी जिलों में कोरोना के संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है. मंगलवार को पड़ोसी जनपद रायबरेली में 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से अमेठी में प्रशासन सख्त हो गया है.

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने प्रतापगढ़, सुलतानपुर और रायबरेली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या मिलने पर जनपद की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं जैसे- चिकित्सा, वाहन, आवश्यक वस्तु, खाद्य सामग्री, कृषि संबंधी, कोरियर, ई-कॉमर्स, तेल एवं प्राकृतिक गैस, मालवाहक, मीडिया, सुरक्षा सेवा संबंधी को छोड़कर शेष सभी वाहनों को इन सीमावर्ती जनपदों में आने-जाने के लिए जिलाधिकारी की विशेष अनुमति की आवश्यकता होगी.

उन्होंने बताया कि जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहकर शासकीय कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. जिलाधिकारी ने जनपद के बॉर्डर पर लगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अधिकृत इसलिए किया गया है कि वह बॉर्डर पर आने आने वाले समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के आवागमन को पूरी तरह से से रोक दें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा रेलवे का बिजली विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.