अमेठी : जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसओजी व थाना बाजार शुक्ल पुलिस ने 11 अवैध हथियार और 20 जिंदा कारतूस के साथ डकैती की योजना बना रहे 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के पूरे धौताल गांव का है. जहां देर शाम स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर कुछ लोग खड़े हैं. जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना के बाद हरकत में आए बाजार शुक्ल थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ दबिश दी. इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को तीन पिस्टल, आठ तमंचा और 20 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार गैंग का मुखिया बड़े पैमाने पर असलाह सप्लाई करता था. गैंग के मुखिया के ऊपर अमेठी के साथ प्रदेश के कई जिलों में 21 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गैंग के दीपक सिंह पर चार गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि संदीप सिंह पर एक आपराधिक मामला दर्ज है.
घटना का खुलासा करते हुए अमेठी एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अमेठी से 6 शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार का पुरस्कार दिया गया है.