अमेठीः अमेठी पुलिस के थाना पीपरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पांच अक्टूबर को हुए 26 लाख के लूट में फरार शातिर तीनों लूटेरों को 3 लाख 50 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है.
लूट की घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
- पांच अक्टूबर को पीपरपुर थाना क्षेत्र में बैंक मैनेजर से 26 लाख की लूट हुई थी.
- पुलिस अधीक्षक ने इस लूट का खुलासा करने के लिए टीम गठित की थी.
- सूचना पर पुलिस ने आलमपुर रेलवे क्रासिंग के पास से लूट में फरार चल रहे शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
- आरोपियों के पास से 3 लाख 50 हजार रुपये, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद कर लिया गया है.
- दो अन्य लूटेरे नदीम और सहबाज अब भी फरार हैं.
- इस घटना की रैकी स्वर्गीय सत्य प्रकाश शुक्ला उर्फ साजन शुक्ला ने की थी.
- जिसकी दिनांक 29 अक्टूबर को जिला अस्पताल सुलतानपुर में मृत्यु हो गई थी.
- पुलिस शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है.
पांच अक्टूबर को पीपरपुर थाना क्षेत्र के एक बैंक मैनेजर से 26 लाख रुपये की लूट की गई थी. जिसको तीन लोगों ने सफेद अपाची से घटना को अंजाम दिया था. तीनों लूटेरों जाकिर अली, मो० अनीस, साजिद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं नदीम, सहबाज और एक अज्ञात अभी भी फरार है. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक