अंबेडकरनगर: प्रदेश में लॉकडाउन से मजदूर, गरीब और असहाय परिवारों के सामने कोरोना से ज्यादा भूख से डर लगने लगा है. ऐसे में अब टांडा नगरपालिका ने कम्युनिटी किचेन चलाकर जरूरतमंद लोगों के पेट भरने का बीड़ा उठाया है. जब तक हर किसी का पेट नहीं भरेगा, तब तक यह सुबह से शाम तक अनवरत चलता रहेगा.
![एक दिन में 3 हजार लोगों के पेट भरने का लक्ष्य रखा गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-abn-01-kichen-pkg-10006_04042020093430_0404f_1585973070_909.jpg)
शहर को साफ-सफाई के साथ लगातार सेनेटाइज कराया जा रहा. कोई भूखा न रहे इसके लिए कम्युनिटी किचेन शुरू किया गया है. अब शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा.
-मनोज कुमार, अधिशाषी अधिकारी