ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में सफाईकर्मियों को दो महीने से नहीं मिला वेतन, ठेकेदार कर रहे मनमानी - corona virus

ठेकेदारों की मनमानी के चलते अंबेडकरनगर में दो महीने से आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिला है. यूपी सरकार के आदेश के बाद भी इन लोगों को वेतन नहीं मिल रहा है.

ambedkarnagar
सफाईकर्मी.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर : नगरपालिका में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत करीब 90 लोगों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है. आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत सफाईकर्मियों को ठेकेदार पैसे नहीं दे रहे हैं. ये मामला मंडल की ए ग्रेड नगरपालिका टाण्डा का है, जहां नगर की साफ सफाई के लिए आउटसोर्सिंग के तहत करीब 90 कर्मचारी रखे गए हैं, जिन पर नगर की सफाई का जिम्मा है.

ये कर्मी कोरोना की दहशत और लॉकडाउन के बीच अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं, लेकिन इनके सामने दो वक्त के लिए भोजन जुटाने की समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि इन कर्मियों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है.

यूपी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी सफाईकर्मियों को अग्रिम भुगतान किया जाए. बताया जा रहा है कि नगरपालिका में चेयरमैन और ईओ के बीच विवाद चल रहा है, जिसका फायदा ठेकेदारों को मिल रहा है और इसका खामियाजा सफाईकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है.

इन सफाइकर्मियों का कहना है कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला, जिसकी वजह से उनके परिवार के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो गई है. नगरपालिका के ईओ मनोज कुमार का कहना है कि मेरी तरफ से कोई व्यवधान नहीं है, लेकिन चेयरमैन फाइल को काफी दिनों से रोक रखे हैं, जब चेयरमैन से बात करने का प्रयास किया गया तो बताया कि उनकी तबीयत खराब है और वे लखनऊ में भर्ती हैं.

अंबेडकरनगर : नगरपालिका में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत करीब 90 लोगों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है. आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत सफाईकर्मियों को ठेकेदार पैसे नहीं दे रहे हैं. ये मामला मंडल की ए ग्रेड नगरपालिका टाण्डा का है, जहां नगर की साफ सफाई के लिए आउटसोर्सिंग के तहत करीब 90 कर्मचारी रखे गए हैं, जिन पर नगर की सफाई का जिम्मा है.

ये कर्मी कोरोना की दहशत और लॉकडाउन के बीच अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं, लेकिन इनके सामने दो वक्त के लिए भोजन जुटाने की समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि इन कर्मियों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है.

यूपी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी सफाईकर्मियों को अग्रिम भुगतान किया जाए. बताया जा रहा है कि नगरपालिका में चेयरमैन और ईओ के बीच विवाद चल रहा है, जिसका फायदा ठेकेदारों को मिल रहा है और इसका खामियाजा सफाईकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है.

इन सफाइकर्मियों का कहना है कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला, जिसकी वजह से उनके परिवार के सामने खाने पीने की समस्या खड़ी हो गई है. नगरपालिका के ईओ मनोज कुमार का कहना है कि मेरी तरफ से कोई व्यवधान नहीं है, लेकिन चेयरमैन फाइल को काफी दिनों से रोक रखे हैं, जब चेयरमैन से बात करने का प्रयास किया गया तो बताया कि उनकी तबीयत खराब है और वे लखनऊ में भर्ती हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.