अम्बेडकर नगर: कोरोना में मंदी की मार झेल रहे छोटे दुकानदारों को अब पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है. दुकानदारों का आरोप है कि बाजार में ठेला और पल्ली बिछाकर दुकानदारी कर जिंदगी का गुजारा करने वालों से पुलिस अवैध वसूली कर रही है. वहीं पुलिस के इस कारनामे से क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है.
मामला टाण्डा कोतवाली का है, जहां रामपुर बाजार में ठेला और सड़क के किनारे पल्ली बिछाकर दुकानदारी करने वाले और बाजार के अन्य दुकानदारों से पुलिस पैसे वसूल रही है.
दुकानदारों ने बताया कि शनिवार की शाम दारोगा-सिपाहियों ने उनसे 50 रुपये से लेकर 100 रुपये की वसूली की. इसकी कोई रसीद भी नहीं दी. जब दुकानदारों ने पुलिसवालों से पूछा कि किस बात के पैसे लिए गए हैं तो उन्होंने टोल-मटोल जवाब दिया.
रामपुर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि महेश वर्मा का कहना है कि पुलिस अवैध तरीके से पैसा वसूल रही है और पूछने पर कुछ बता भी नहीं रही है. इस मामले में जब अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- अम्बेडकर नगर: मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल