अंबेडकरनगर: जिले में लगातार मोबाइल चोरी और मिसिंग की घटनाएं सामने आ रही थीं. पुलिस को आए दिन शिकायतें मिल रही थीं. इसके मद्देनजर एसपी ने मोबाइल चोरी पर नकेल कसने के लिए मोबाइल सेल और सर्विलांस सेल को जिम्मेदारी सौंपी.
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत के 80 मोबाइल फोन को बरामद किया. साथ ही एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद बरामद मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है.
सर्विलांस सेल की मदद से 80 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख से अधिक है. मोबाइलों को इनके मालिकों को सौंप दिया गया है और एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी