ETV Bharat / state

खतरे में पड़ा पौराणिक नदी तमसा का अस्तित्व

अपनी पौराणिक मान्यताओं के लिए जानी जाने वाली तमसा नदी के अस्तीत्व पर खतरे का बादल उमड़ता दिखाई दे रहा है. जो नदी कभी राजा दशरथ के शिकार की गवाह हुआ करती थी, उसमें आज गन्ना मिल से निकलने वाली राख फेंकी जा रही है. वहीं पीएम मोदी की तमाम योजनाएं भी इस नदी के उद्धार को लेकर काफी नहीं दिख रहीं.

तमसा नदी में फेंकी जा रही चीनी मिल की राख.
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर: नदियों की साफ-सफाई और उनके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके बाद भी इन योजनाओं का असर पौराणिक नदी तमसा और उसके सहायक नदियों पर नहीं दिखाई दे रहा है. धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी यह नदी अपनी पहचान बचाए रखने के लिए जद्दोजहद कर रही है. वहीं अकबरपुर चीनी मिल से निकली राख नदी में फेंके जाने से इसके अस्तित्व पर खतरा मंडराता जा रहा है.

तमसा नदी में फेंकी जा रही चीनी मिल की राख.

खतरे में तमसा का अस्तीत्व

  • त्रेता युग से जुड़ी है इस नदी की कहानी, राजा दशरथ इस नदी के किनारे जंगलों में शिकार करते थे .
  • जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन के रूप में पहचानी जाने वाली तमसा नदी, आज खुद अपना अस्तीत्व बचाने की जद्दोजहद कर रही है.
  • अकबरपुर गन्ना मिल से निकलने वाली राख और कचरे को वर्षों से नदी में फेंका जा रहा है.
  • जनपद मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चक कोडार गांव के पास नदी में फेंकी जा रही है चीनी मिल से निकली राख.

गन्ना मिल से तमसा नदी में मिल का कचरा फेंका जा रहा है, जिससे इसका अस्तिव खतरे में है.
-सीतापती, ग्राम प्रधान

अंबेडकर नगर: नदियों की साफ-सफाई और उनके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके बाद भी इन योजनाओं का असर पौराणिक नदी तमसा और उसके सहायक नदियों पर नहीं दिखाई दे रहा है. धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी यह नदी अपनी पहचान बचाए रखने के लिए जद्दोजहद कर रही है. वहीं अकबरपुर चीनी मिल से निकली राख नदी में फेंके जाने से इसके अस्तित्व पर खतरा मंडराता जा रहा है.

तमसा नदी में फेंकी जा रही चीनी मिल की राख.

खतरे में तमसा का अस्तीत्व

  • त्रेता युग से जुड़ी है इस नदी की कहानी, राजा दशरथ इस नदी के किनारे जंगलों में शिकार करते थे .
  • जिला मुख्यालय की लाइफ लाइन के रूप में पहचानी जाने वाली तमसा नदी, आज खुद अपना अस्तीत्व बचाने की जद्दोजहद कर रही है.
  • अकबरपुर गन्ना मिल से निकलने वाली राख और कचरे को वर्षों से नदी में फेंका जा रहा है.
  • जनपद मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चक कोडार गांव के पास नदी में फेंकी जा रही है चीनी मिल से निकली राख.

गन्ना मिल से तमसा नदी में मिल का कचरा फेंका जा रहा है, जिससे इसका अस्तिव खतरे में है.
-सीतापती, ग्राम प्रधान

Intro:स्पेशल स्टोरी
एंकर-नदियों की साफ सफाई और उनके अस्तित्व को बचाये रखने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं का असर पौराणिक नदी तमसा और उसके सहायक नदियों पर नही दिखाई दे रहा है ,धार्मिक मान्यताओ से जुड़ी यह नदी अपनी पहचान बचाये रखने के लिए जदोजहद कर रही है ,वहीं अकबरपुर चीनी मिल द्वारा नदी में राख फेंके जाने से इसके अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है ।


Body:जनपद मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चक कोडार गांव के पास नदी में फेंकी जा रही है राख ।

त्रेता युग से जुड़ी है इस नदी की कहानी ,राजदशरथ इस नदी के किनारे जंगलो में करते थे शिकार,

जिला मुख्यालय के लाइफ लाइन के रूप में जानी जाती थी ये नदी ,आज खुद ही है बदहाल।

अकबरपुर गन्ना मिल वर्षो से मिल से निकलने वाली राख और कचरे को नदी में फेंक रहा है।


Conclusion:तमसा नदी में कचरा और राख फेंकने से ग्रामीणों में नाराजगी भी है ,ग्रामीण दीप नरायन और ग्राम प्रधान सीतापती का कहना है कि गन्ना मिल तमसा नदी में मिल के कचरे को फेंक रही है जिससे इसका अस्तिव खतरे में है। वहीं मिल प्रबन्धक का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बार बार कोशिशों के बावजूद कैमरे के सामने आने को तैयार नही हुआ।

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.