अंबेडकरनगर: जिले में लंबे समय से चल रहे अवैध स्लॉटर हाउस का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बीती रात पुलिस ने एक गोडाउन में छापा मारा था. पुलिस ने तकरीबन 1 हजार कुंतल गोमांस और 428 जानवरों की खाल के साथ वाहन को भी बरामद किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़ भी हुई, जिसमें 2 तस्कर घायल हुए हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर 4 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं गैंग का मुख्य सरगना अब भी फरार है.
पुलिस पर तस्करों ने किया हमला
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गंजा के पास से कुछ लोग ट्रक से गोमांस ले जाने की फिराक में हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक गोडाउन पर छापा मारकर एक अवैध स्लॉटर हाउस का पर्दाफाश किया. पुलिस ने गोतस्करों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उन्होंने हमला कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर घायल हो गए. इसके बाद घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके से पुलिस ने कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी अभियुक्त गैर जनपद के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बनारस निवासी जुबैर, लखनऊ निवासी शराफत, आजमगढ़ निवासी सद्दाम और जौनपुर निवासी सादिक के रूप में हुई है.
सूचना पर पुलिस ने आधी रात छापा मारा था. इस दौरान से पुलिस को ट्रक और पिकअप बरामद हुई है. मौके से 428 जानवरों का खाल भी मिली हैं. पुलिस टीम पर हमला भी हुआ. जबाबी कार्रवाई में दो तस्कर घायल हो गए. कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य अभियुक्त की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी