अम्बेडकरनगरः लॉकडाउन में प्रवासी कामगारों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं. सड़कों पर जो तस्वीर दिख रही हैं वो इनकी बेबसी तो बयां कर ही रही हैं, साथ ही व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही हैं. एक बच्ची अपने तीन साल के भाई को लेकर जा रही है तो, एक मां अपने मासूम से बच्चे को धूप से बचाने के लिए आंचल में छिपाए सिर पर बोझ लिए पैदल ही सफर तय कर रही हैं. हालात इनकी बेबसी खुद बयान कर रहे हैं.
बच्ची के माता पिता सिर पर भारी बोझ लेकर निकले तो, इस नन्ही बच्ची ने व्हील चेयर पर ही सामान का गठ्ठर रखकर और अपने मासूम भाई को बिठा कर तपती दोपहरी में नंगे पांव लम्बा सफर शुरू कर दिया. पैर में चप्पल नहीं है लेकिन चेहरे की मुस्कान बता रही है कि हौसलों में कोई कमी भी नहीं है.