ETV Bharat / state

टीजीटी परीक्षा विवाद में जिला विद्यालय निरीक्षक और केन्द्र व्यवस्थापक निलंबित, डीएम ने भेजा पत्र - जिलाविद्यालय निरीक्षक निलंबित

अंबेडकरनगर जिले में बीते शनिवार को परीक्षार्थियों द्वारा टीजीटी परीक्षा का बहिष्कार करने के मामले में कड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक को निलंबित कर दिया गया है.

टीजीटी परीक्षा का बहिष्कार.
टीजीटी परीक्षा का बहिष्कार.
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 7:15 PM IST

अंबेडकरनगरः परीक्षार्थियों द्वारा टीजीटी परीक्षा का बहिष्कार करने के मामले में प्रशासन से लेकर शासन तक हलकान है. प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है. इस पूरे प्रकरण में जहां जिला विद्यालय निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं पर्वेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीएम ने शासन को पत्र भेज दिया है.

बीते शनिवार को टांडा तहसील के किसान इंटर कॉलेज में टीजीटी का पेपर हो रहा था. जहां सुबह पेपर शुरू होने से पहले ही कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर देर से मिलने और पेपर आउट होने का आरोप लगाकर गेट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. पेपर आउट होने की बात जैसे ही परीक्षा केंद्र के अंदर गई, वहां मौजद परीक्षार्थियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद परीक्षार्थी पेपर देने को तैयार नहीं हुए और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. इस घटना के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

परीक्षा बहिष्कार की गूंज शासन तक पहुंच गई. देर रात्रि ही जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्रा को निलंबित कर भास्कर मिश्रा को नया जिला विद्यालय निरीक्षक बना दिया गया. जिन्होंने रविवार को चार्ज भी ले लिया. डीएम सैमुअल पॉल एन ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक को भी निलंबित कर दिया गया है. जबकि पर्वेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है. शनिवार के दिन परीक्षा सेंटर पर हंगामा करने वाले 6 छात्रों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. टांडा कोतवाल ने बताया कि ये लोग आपस में विवाद कर रहे थे, जिसके लिए इन्हें धारा 151 में जेल भेज दिया गया है.

अंबेडकरनगरः परीक्षार्थियों द्वारा टीजीटी परीक्षा का बहिष्कार करने के मामले में प्रशासन से लेकर शासन तक हलकान है. प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है. इस पूरे प्रकरण में जहां जिला विद्यालय निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं पर्वेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीएम ने शासन को पत्र भेज दिया है.

बीते शनिवार को टांडा तहसील के किसान इंटर कॉलेज में टीजीटी का पेपर हो रहा था. जहां सुबह पेपर शुरू होने से पहले ही कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर देर से मिलने और पेपर आउट होने का आरोप लगाकर गेट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. पेपर आउट होने की बात जैसे ही परीक्षा केंद्र के अंदर गई, वहां मौजद परीक्षार्थियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद परीक्षार्थी पेपर देने को तैयार नहीं हुए और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था. इस घटना के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

परीक्षा बहिष्कार की गूंज शासन तक पहुंच गई. देर रात्रि ही जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्रा को निलंबित कर भास्कर मिश्रा को नया जिला विद्यालय निरीक्षक बना दिया गया. जिन्होंने रविवार को चार्ज भी ले लिया. डीएम सैमुअल पॉल एन ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक को भी निलंबित कर दिया गया है. जबकि पर्वेक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है. शनिवार के दिन परीक्षा सेंटर पर हंगामा करने वाले 6 छात्रों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. टांडा कोतवाल ने बताया कि ये लोग आपस में विवाद कर रहे थे, जिसके लिए इन्हें धारा 151 में जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.