अंबेडकरनगरः लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और बाढ़ के मद्देनजर की गई व्यवस्था का शुक्रवार को जिले में कमिश्नर एम पी अग्रवाल निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत जानी. वहीं टाण्डा क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
शासन के निर्देश पर अम्बेडकरनगर पहुंचे अयोध्या मंडल के कमिश्नर एम पी अग्रवाल ने बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों की हाल जानने के लिए बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया. वहीं शहरी क्षेत्रों में संचारी और कोरोना से बचाव में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ कमिश्नर ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र अवसानपुर में जाकर निरीक्षण किया और बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया. कमिश्नर ने नुकसान हुए फसलों का मुआवजा देने में हो रही देरी से नाराजगी जताई और शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.
कमिश्नर ने बताया कि प्रभावित किसानों की फसलों का आंकलन और मुआवजा के बारे में निर्देश जारी किया गया है. जल्द ही किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा मिल जाएगा. घट रही घाघरा नदी अब कटान तेजी से कर रही है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि इस पर प्रशासन की नजर बनी हुई है.