अंबेडकरनगर: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिले के बहुप्रतीक्षित जिला कारागार का लोकार्पण किया. इस दौरान कारागार विभाग के शीर्ष अधिकारी और राज्य मंत्री जय कुमार जैकी भी मौजूद रहे. जिला कारागार के हॉल में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का सीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम रखने के लिए जेलों का होना भी अतिआवश्यक है. इसलिए इस हाइटेक जेल का लोकार्पण किया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस जेल में आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके संचालन के बाद मुकदमों की सुनवाई में आसानी होगी. इसके अलावा सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में जेलों का स्तर सुधरा है.
- इस जिला कारागार की आधारशिला पूर्ववर्ती बसपा सरकार में रखी गयी थी.
- यह जिला जेल 105 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है.
- यह कारागार आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग और सीसीटीवी से युक्त होगा.
- सीसीटीवी कैमरे राज्य मुख्यालय से जुड़ेंगे.
- इस जिला जेल में 970 कैदियों की रखने की व्यवस्था है.