ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: कोरोना से बचाने के लिए सड़क पर उतरे 'यमराज'

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में पुलिस ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एक नया प्रयोग किया है. पुलिस ने एक सामाजिक संस्था के सहयोग से 'यमराज' को सड़क पर उतारा और लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरूरी है.

सड़कों पर उतरे यमराज ने लोगों को समझाया.
सड़कों पर उतरे यमराज ने लोगों को समझाया.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों के अंदर रहना है, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. अब लोगों को बचाने के लिए 'यमराज' भी सड़क पर उतर आए हैं.

अंबेडकरनगर समाचार
सड़क पर उतरे 'यमराज' ने लोगों को समझाया.

जिले में भी लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो लॉकडाउन तोड़कर सड़कों पर निकल आते हैं. इसी को लेकर अंबेडकरनगर पुलिस ने एक नया प्रयोग करते हुए एक सामाजिक संस्था के सहयोग से 'यमराज' को सड़क पर उतारा और लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि लोगों का घरों के अंदर रहना बहुत जरूरी है.

अंबेडकरनगर समाचार
सड़क पर उतरे 'यमराज' ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब बताया.

अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अंबेडकरनगर के गली- गली में 'यमराज' के जरिये लोगों तक कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताए गए और न मानने पर कितना बड़ा संकट आ सकता है यह भी समझाया गया. 'यमराज' का यह प्रदर्शन लोगों को जागरूक करने के साथ ही कौतूहल का विषय बना रहा और लोग सड़कों पर निकलने के बजाय अपने छतों से ही 'यमराज' को देखते रहे.

ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: नगरपालिका गरीबों के पेट पर डाल रही डाका, सभासदों ने किया हंगमा

अंबेडकरनगर: कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों के अंदर रहना है, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. अब लोगों को बचाने के लिए 'यमराज' भी सड़क पर उतर आए हैं.

अंबेडकरनगर समाचार
सड़क पर उतरे 'यमराज' ने लोगों को समझाया.

जिले में भी लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो लॉकडाउन तोड़कर सड़कों पर निकल आते हैं. इसी को लेकर अंबेडकरनगर पुलिस ने एक नया प्रयोग करते हुए एक सामाजिक संस्था के सहयोग से 'यमराज' को सड़क पर उतारा और लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि लोगों का घरों के अंदर रहना बहुत जरूरी है.

अंबेडकरनगर समाचार
सड़क पर उतरे 'यमराज' ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब बताया.

अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अंबेडकरनगर के गली- गली में 'यमराज' के जरिये लोगों तक कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताए गए और न मानने पर कितना बड़ा संकट आ सकता है यह भी समझाया गया. 'यमराज' का यह प्रदर्शन लोगों को जागरूक करने के साथ ही कौतूहल का विषय बना रहा और लोग सड़कों पर निकलने के बजाय अपने छतों से ही 'यमराज' को देखते रहे.

ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: नगरपालिका गरीबों के पेट पर डाल रही डाका, सभासदों ने किया हंगमा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.