अंबेडकरनगर: कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों के अंदर रहना है, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. अब लोगों को बचाने के लिए 'यमराज' भी सड़क पर उतर आए हैं.
जिले में भी लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो लॉकडाउन तोड़कर सड़कों पर निकल आते हैं. इसी को लेकर अंबेडकरनगर पुलिस ने एक नया प्रयोग करते हुए एक सामाजिक संस्था के सहयोग से 'यमराज' को सड़क पर उतारा और लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि लोगों का घरों के अंदर रहना बहुत जरूरी है.
अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अंबेडकरनगर के गली- गली में 'यमराज' के जरिये लोगों तक कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताए गए और न मानने पर कितना बड़ा संकट आ सकता है यह भी समझाया गया. 'यमराज' का यह प्रदर्शन लोगों को जागरूक करने के साथ ही कौतूहल का विषय बना रहा और लोग सड़कों पर निकलने के बजाय अपने छतों से ही 'यमराज' को देखते रहे.
ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: नगरपालिका गरीबों के पेट पर डाल रही डाका, सभासदों ने किया हंगमा