अम्बेडकरनगर: ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे ही है. जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सारी ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. जिले में चलती ट्रेन से एक युवक ने मासूम को नीचे फेंक दिया.
दरअसल, मालदा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस में एक महिला पश्चिम बंगाल से अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ सफर कर रही थी. तभी महिला के बगल बैठे सरफिरे युवक ने महिला से उसके बच्चे को छीना और चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया.
मामला अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पास का है. ट्रेन में सफर कर रही महिला अपने डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ अपने पति से मिलने दिल्ली जा रही थी. फरक्का एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठी इस महिला को अंदाजा भी नहीं था कि इसके बगल बैठा युवक इसके बच्चे को चलती ट्रेन से बाहर फेंक देगा.
महिला अपने बच्चे के साथ बैठी थी तभी एक सरफिरे युवक ने महिला का गला दबा कर उससे उसका बच्चा छीन लिया और देखते ही देखते उस युवक ने बच्चे को ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इस हादसे के बाद महिला सदमे में आ गई और दूसरे स्टेशन पर उतर गई.
गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर उतरते महिला ने चिल्लाना शुरू किया, जिससे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को पकड़ लिया गया. वहीं दूसरी ओर महिला उस ओर दौड़ने लगी जिस ओर उसके बच्चे को फेंका गया था.
इसे भी पढ़ें- फेसबुक से मंजीत महाल गैंग में हुई थी एंट्री, ट्रायल में मिला था मर्डर का काम! पहुंच गया हवालात
वहीं मामले की सूचना पर रेलवे पुलिस के उच्चाधिकारी भी जिले में पहुंच गए. साथ ही स्थानीय जीआरपी और पुलिस की मदद से सुबह से ही लगभग 100 से अधिक जवानों के साथ बच्चे की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि पुलिस अभी भी खाली हाथ ही है.
अकबरपुर रेलवे स्टेशन से गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के बीच करीब 21 किलोमीटर की रेल पटरियों और उसके आसपास की झाड़ियों में सैकड़ों की संख्या में पुलिस और जीआरपी के जवान बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं. फिलहाल अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.
वहीं जीआरपी पुलिस के सीओ ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए अकबरपुर रेलवे स्टेशन और गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर डेरा जमाया है. उनका कहना है कि उनकी टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है और जब तक उन्हें सफलता नहीं मिल जाती वह सर्च अभियान आगे भी जारी रखेंगे.