अम्बेडकर नगर: विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार शाम को चुनावों की घोषणा होते ही प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे जलालपुर विधानसभा में लगी होर्डिंग और बैनरों को घूम-घूम कर हटाना शुरू कर दिया.
कार्रवाई में जुटा प्रशासन
- विधानसभा उपचुनाव का ऐलान होने के साथ ही अम्बेडकर नगर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
- जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को रात भर कार्रवाई करके सभी होर्डिंग और बैनरों को हटवाया गया.
- बसपा विधायक रितेश पांडेय के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है.
इसे भी पढ़ें- सिरफिरे युवक ने चलती ट्रेन से मासूम को नीचे फेंका, बदहवास हुई मां
आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, जिसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है. अभी होर्डिंग और पोस्टर बैनर हटाये जाएंगे. आचार संहिता के पालन में कोई ढील नहीं दी जाएगी.
-बृजेश वर्मा, तहसीलदार