अलीगढ़: जिले में मोबाइल ठीक न कराने पर युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर (young man ate poison) जान दे दी. युवक ने फलों के ठेले से पैसे जोड़-जोड़ कर बीस हजार रुपये का मोबाइल लिया था. कुछ दिन पहले सेब खरीदने को लेकर महिला से विवाद हो गया था. महिला ने मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया, जिससे युवक का मोबाइल टूट गया. जब युवक ने पुलिस में महिला की शिकायत की तो पुलिस ने मोबाइल ठीक कराकर वापस देने का समझौता कराया था. 25 दिनों बाद भी युवक का मोबाइल ठीक नहीं हुआ. पुलिस ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया. इससे निराश युवक ने रसल गंज चौकी पर ही जहर खा लिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
मामला थाना बन्नादेवी (Bannadevi Police Station Aligarh) क्षेत्र के सराय रहमान का है. मृतक बाबू पुत्र नत्थू के परिजनों ने बताया कि बाबू रेलवे स्टेशन के पास फल का ठेला लगाकर अपना जीवनयापन करता था. बीते दिनों एक महिला उसके पास फल लेने पहुंची और कुछ धौंस दिखाकर फल ज्यादा मांगने लगी. जब उसने मना किया तो उसके साथ अभद्रता और हाथापाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं उसका ठेला दबंग महिला ने पलट दिया. जब बाबू ने पूरी घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उस दबंग महिला ने बाबू का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसका मोबाइल टूट गया.
महिला को राहगीरों ने रोका और पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जैसे तैसे महिला और बाबू के बीच फैसला कराया. महिला बाबू का फोन सही करवाएगी. मगर कुछ दिन बाद महिला अपनी बात से पलट गई. बाबू कई दिनों तक पुलिस के चक्कर लगाता रहा. इसके बाद भी उसकी सुनवाई न होने से परेशान हो गया. रसलगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया और बाबू को चौकी से भगा दिया. इससे निराश बाबू ने पुलिस चौकी पर ही विषाक्त पदार्थ खा लिया. आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम प्रबंधक ने दो दलित शिक्षकों को नौकरी से निकाला, ये आरोप लगे
इस मामले में पुलिस ने महिला के नाम से मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन मामले में पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं रहा. मामले में पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान ने पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. बहरहाल क्षेत्राधिकारी द्वितीय शिव नारायण ने बताया कि पूरे मामले की फिलहाल जांच जारी है.