अलीगढ़: जिले के एएमयू में पढ़ने वाला छात्र एक महिला के जबरन शादी करने की धमकी से परेशान है. छात्र की उम्र 19 साल है और करीब 10 साल उम्र में बड़ी महिला जबरन इस छात्र से शादी करना चाहती है. महिला शादी नहीं करने पर किसी अपराध में फंसाने की धमकी भी दे रही है. इससे छात्र अदील उल्लाह डिप्रेशन में है और छात्र का परिवार भी परेशान है. पुलिस थाने में सुनवाई नहीं होने पर छात्र अदीलउल्लाह ने अलीगढ़ सीजेएम कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है. सीजेएम कोर्ट ने प्रकीर्णवाद दर्ज कर लिया है और थाना सिविल लाइन से आख्या मांगी है.
ये है पूरा मामला
संभल का रहने वाला मोहम्मद अदीलउल्लाह एएमयू में बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. अदील से हिना परवीन नाम की करीब 29 साल की महिला जबरन शादी करना चाहती है. दरअसल अदील उल्लाह हिना परवीन की बहन के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. हिना परवीन दबाव बनाकर उससे शादी करना चाहती है. इस करतूत में हिना का परिवार भी शामिल है. शादी नहीं करने पर वह महिला अदील को रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे रही है. 19 साल का अदील शादी के लिये तैयार नहीं है, वह पढ़ाई पूरी कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है.
हालांकि हिना की एंगेजमेंट मथुरा के एक युवक से हुई थी, लेकिन लड़का पसन्द नहीं आने पर उसने मंगनी तोड़ दी. अब हिना परवीन का दिल अदील उल्लाह पर आ गया है. रेप के मामले में फंसाने की धमकी को लेकर अदील थाना सिविल लाइन भी गए थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अदील ने थाना सिविल लाइन के दारोगा पर आरोप लगाया है कि शादी कराने के लिये दारोगा ने हिना परवीन से एक लाख लिया है. दारोगा ने अदील से कहा कि डेढ़ लाख दे दो, शादी रुकवा दूंगा. इससे परेशान अदीलउल्लाह ने कोर्ट की शरण ली है.
सीजेएम कोर्ट में प्रकीर्णवाद दर्ज
अदीलउल्लाह के एडवोकेट चौधरी इफराहीन हुसैन ने बताया कि हिना परवीन नाम की युवती जबरन शादी करना चाहती है. अदील उल्लाह थाने पर शिकायत लेकर गया, लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई. अब सीजेएम कोर्ट में प्रकीर्णवाद दर्ज कराया है. जिसमें थाना सिविल लाइन से रिपोर्ट तलब की गई है. उन्होंने बताया कि अदील उल्लाह की उम्र शादी लायक नहीं है. वह अभी 21 साल का नहीं हुआ है. शारीरिक रूप से दोनों की उम्र में काफी अंतर है, लेकिन हिना अपनी इच्छापूर्ति के लिये जबरन शादी करना चाहती है. वहीं अदील उल्लाह ने न्याय के लिये कोर्ट की शरण ली है. अदील उल्लाह ने बताया कि इस प्रकरण से घरवाले सदमे में हैं और वह परेशान हैं.