अलीगढ़: जनपद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश विशाल के ऊपर जिले के अलग-अलग इलाकों में लूट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट जैसे करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. सासनी गेट थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आगरा रोड राठी चौराहे से दोनों को गिरफ्तार किया.
पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश विशाल और वीरू जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान सासनी गेट थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश विशाल पुत्र दयाल बाबू निवासी- कैलाश गली, थाना- दिल्ली गेट, जनपद- अलीगढ़ और उसके एक साथी वीरू पुत्र मदन निवासी- कैलाश गली, थाना- दिल्ली गेट, जनपद- अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है.
अलीगढ़ के एसपी ग्रामीण शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि, विशाल और उसके साथी वीरू को लूट के मोबाइल और चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ लूट, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.