अलीगढ़: लोधा थाना क्षेत्र के गांव राइट में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश मौके से भाग निकले. पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों मे लूट और पशु चोरी के दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान आजाद और जमील के रूप में हुई है. दोनों आपस में भाई हैं. ये दोनों हाथरस जनपद के रहने वाले हैं. इनके पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में बदमाशों ने ज्वेलर्स से लूटे पांच लाख रुपये
पुलिस कर रही साथियों की तलाश
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि बुधवार रात को थाना लोधा क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी समय दो लोग बाइक से जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे. इसके साथ ही दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और बाइक फिसल गई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पीछे से आ रहे दो आरोपी मौके से भाग निकले. पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए. जांच में पता चला है कि आरोपी हाथरस जनपद के रहने वाले है और अलीगढ़ में भैंस चोरी करने आते थे. इन पर हाल ही में लोधा थाना क्षेत्र में भैंस डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ था. उस समय भैंस की रिकवरी हो गई थी.