ETV Bharat / state

अलीगढ़: आंधी-बारिश में दीवार गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत - gangai village aligarh

यूपी के अलीगढ़ में मैरिज होम की दीवार गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल तीनों खेत में काम कर रहे थे और अचानक आंधी और बारिश आ जाने से मैरिज होम के पास जाकर खड़े हो गए. इस दौरान निर्माणाधीन मैरिज होम की दीवार ढह गई और इसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई.

दीवार गिरने से पिता पुत्र सहित तीन की मौत
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 9:11 PM IST

अलीगढ़ : जिले के गंगई गांव में आंधी और बारिश के चलते दीवार गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल जान मोहम्मद और पुत्र बबलू खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक आंधी और बारिश आ गई. दोनों इससे बचने के लिए खेत के करीब ही मैरिज होम की दीवार के सहारे खड़े हो गये. वहीं शंकर नाम का किसान भी दीवार के सहारे खड़ा हो गया. इस दौरान निर्माणाधीन मैरिज होम की दीवार ढह गई. इससे तीनों की मौत हो गई.

दीवार गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत.

जानिए कैसे हुआ हादसा

  • जिले के गंगई गांव का है मामला.
  • जान मोहम्मद और पुत्र बबलू खेत में धान की रोपाई कर रहे थे.
  • पास के खेत में शंकर लाल शर्मा भी खेत में काम कर थे.
  • अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई.
  • जान मोहम्मद पुत्र बबलू के साथ करीब में ही निर्माणाधीन मैरिज होम की दीवार के सहारे खड़े हो गये.
  • वहीं शंकर लाल भी दीवार के सहारे बारिश से बचने के लिए आ गया.
  • तेज हवा के झोंके को दीवार सह नहीं सकी और ढह गई.

अलीगढ़ : जिले के गंगई गांव में आंधी और बारिश के चलते दीवार गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल जान मोहम्मद और पुत्र बबलू खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक आंधी और बारिश आ गई. दोनों इससे बचने के लिए खेत के करीब ही मैरिज होम की दीवार के सहारे खड़े हो गये. वहीं शंकर नाम का किसान भी दीवार के सहारे खड़ा हो गया. इस दौरान निर्माणाधीन मैरिज होम की दीवार ढह गई. इससे तीनों की मौत हो गई.

दीवार गिरने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत.

जानिए कैसे हुआ हादसा

  • जिले के गंगई गांव का है मामला.
  • जान मोहम्मद और पुत्र बबलू खेत में धान की रोपाई कर रहे थे.
  • पास के खेत में शंकर लाल शर्मा भी खेत में काम कर थे.
  • अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई.
  • जान मोहम्मद पुत्र बबलू के साथ करीब में ही निर्माणाधीन मैरिज होम की दीवार के सहारे खड़े हो गये.
  • वहीं शंकर लाल भी दीवार के सहारे बारिश से बचने के लिए आ गया.
  • तेज हवा के झोंके को दीवार सह नहीं सकी और ढह गई.
Intro:अलीगढ़ :  अलीगढ़ में आंधी बारिश के चलते दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना थाना चंडौस के जमुनका गांव की है मरने वालों में पिता और पुत्र भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जान मोहम्मद व पुत्र बबलू खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक आंधी व बारिश आ गई . जिससे बचने के लिए खेत के करीब ही मैरिज होम की दीवार के सहारे खड़े हो गये. वहीं शंकर नाम का किसान भी मैरिज होम की दीवार के सहारे आ कर आंधी व बारिश से बचाव के लिए खड़ा हुआ.लेकिन निर्माणाधीन मैरिज होम की दीवार तेज हवा के झोंके में ढह गई. और इसकी चपेट में तीनों आ गये . जिससे जान मोहम्मद, बबलू और शंकर लाल शर्मा की मौत हो गई . वहीं दो बैल की भी दीवार गिरने से मौत हो गई. इलाके में आई आँधी से सड़के के किनारे कई पेड़ भी उखड़ गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. 







Body:बताया जा रहा है कि जान मोहम्मद का जामुनका व गंगई गांव के बीच कुछ खेती की जमीन है, जान मोहम्मद पुत्र बबलू के साथ खेत में धान की रोपाई का काम कर रहा था, करीब के खेत में शंकर लाल शर्मा भी खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक आंधी और बारिश आई. जान मोहम्मद पुत्र बबलू के साथ करीब में ही निर्माणाधीन मैरिज होम की दीवार के सहारे खड़े हो गये. वहीं शंकर लाल भी दीवार के सहारे बारिश व आंधी से बचाव के लिए आ गये. लेकिन तेज हवा के झोंके दीवार सह नहीं सकी और ढह गई, दीवार गिरने की चपेट में पिता-पुत्र के साथ ही शंकर लाल भी  आये और दीवार में दब गये. साथ ही दो बैल भी दीवार में दब गये.पिता  - पुत्र  व शंकर लाल की मौत हो गई.वहीं दो बैल भी दब कर मर गये। 



Conclusion:
इस घटना से गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

आलोक सिंह,अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.