ETV Bharat / state

अलीगढ़ : आवारा सांड का आतंक, बुजुर्ग पर हमला कर ली जान, जानें क्यों कर रहा लोगों पर हमला - अलीगढ़

रविवार को बुजुर्ग महावीर सिंह शौच करने घर से जंगल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में दहशत है. वहीं, बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुला हाल है.

अलीगढ़ : आवारा सांड का आतंक, बुजुर्ग पर हमला कर ली जान, जानें क्या है मामला
अलीगढ़ : आवारा सांड का आतंक, बुजुर्ग पर हमला कर ली जान, जानें क्या है मामला
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:21 PM IST

अलीगढ़ : जनपद में आवारा सांडों का आतंक बढ़ गया है. इन सांडों ने एक सप्ताह में दो ग्रामीणों की जान ले ली. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

रविवार को बुजुर्ग महावीर सिंह शौच करने घर से जंगल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में दहशत है. वहीं, बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुला हाल है.

घटना थाना गौंडा के गांव लधौली का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने मामले की जांच करने की भी बात कही है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 57 दिन के अंदर 33 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल

इसके पूर्व 18 जुलाई को थाना गंगीरी के गांव रतरोई निवासी 32 वर्षीय किसान कर्णपाल सिंह जो घर से खेत में पानी लगाने गए थे, को भी सांड ने पटक-पटक कर मार डाला था. किसान कर्णपाल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था.

गौशाला में सरकारी व्यवस्था हवा-हवाई

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव नवाब सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं के हमले में किसानों की जान जा रही है. ये किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ग्रामीणों की दूसरी परेशानियों का भी सबब बन रहे है. बताया कि योगी सरकार आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए गोशाला बनवाई है. लेकिन सब व्यवस्था हवा-हवाई है.

अलीगढ़ : जनपद में आवारा सांडों का आतंक बढ़ गया है. इन सांडों ने एक सप्ताह में दो ग्रामीणों की जान ले ली. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

रविवार को बुजुर्ग महावीर सिंह शौच करने घर से जंगल जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गांव में दहशत है. वहीं, बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुला हाल है.

घटना थाना गौंडा के गांव लधौली का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने मामले की जांच करने की भी बात कही है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 57 दिन के अंदर 33 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल

इसके पूर्व 18 जुलाई को थाना गंगीरी के गांव रतरोई निवासी 32 वर्षीय किसान कर्णपाल सिंह जो घर से खेत में पानी लगाने गए थे, को भी सांड ने पटक-पटक कर मार डाला था. किसान कर्णपाल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था.

गौशाला में सरकारी व्यवस्था हवा-हवाई

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव नवाब सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं के हमले में किसानों की जान जा रही है. ये किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ग्रामीणों की दूसरी परेशानियों का भी सबब बन रहे है. बताया कि योगी सरकार आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए गोशाला बनवाई है. लेकिन सब व्यवस्था हवा-हवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.