ETV Bharat / state

अलीगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- स्मार्ट सिटी भाजपा का जुमला, शहर का नहीं हुआ विकास - यूपी निकाय चुनाव

अलीगढ़ निकाय चुनाव को लेकर जनता को साधने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान शहर के विकास का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

अलीगढ़ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.
अलीगढ़ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.
author img

By

Published : May 8, 2023, 5:26 PM IST

अलीगढ़ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.

अलीगढ़ : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अलीगढ़ में मेयर प्रत्याशी जमीर उल्लाह खान समेत अन्य पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला. इस रोड शो में कुछ सपाई पैदल तो कुछ वाहनों के साथ शामिल हुए. रोड शो के बाद सपा मुखिया ने मीडिया से भी बातचीत की. इसमें उन्होंने निशाना साधते हुए स्मार्ट सिटी को भाजपा का जुमला बताया.

सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव धनीपुर हवाई पट्टी पर पहुंचे. अलीगढ़ में मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान और नगर पंचायत नगर पालिका के प्रत्याशियों के समर्थन में जमालपुर रोड से रोड शो निकाला गया. एएमयू के सेंचुरी गेट पर इसका समापन हुआ. पत्रकारों से वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार लोग समाजवादी पार्टी का मेयर चुनने जा रहे हैं. इस बार समाजवादी पार्टी के मेयर होंगे.

सपा मुखिया ने कहा कि शहर में नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं. चुनाव अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में होने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के जो मानक थे वे भारतीय जनता पार्टी ने तय किए. एक भी मानक अलीगढ़ में नहीं दिख रहा है. केवल नाम के लिए स्मार्ट सिटी रह गई है, जो बजट उपलब्ध कराना था वह नहीं दिया गया. कूड़े का निस्तारण कैसे होगा, इसकी भी कोई रणनीति नहीं है. हाउस टैक्स सरकार ले रही है. उसके बावजूद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं दे पा रहे हैं.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ़ को हिस्टोरिकल रूप में देखें तो यहां से पढ़े हुए लोग दुनिया में ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. जिस शहर से पढ़कर वे निकले हैं, उस शहर को सरकार कोई सुविधा नहीं दे पाई. बीजेपी का स्मार्ट सिटी का नारा केवल जुमला बनकर रह गया है. थोड़ा पानी भी बरस जाएगा तो शहर में जलभराव दिखाई देता है. जनता परेशान है. शहरी आबादी दुखी है. सरकार का कामकाज देखोगे तो महंगाई चरम सीमा पर है, पैकेट वाला आटा महंगा हो गया, सरसों का तेल, रिफाइंड महंगा, बिजली का बिल महंगा और डीजल- पेट्रोल महंगा है. किसान को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं दे पा रहे हैं. इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने जा रही है. मुख्यमंत्री ताला और तालीम की बात करते हैं. उन्हें कबीर का एक दोहा याद रखना चाहिए. 'ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए, औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए'.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टीकरण करती हैं, हमने सशक्तिकरण किया

अलीगढ़ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.

अलीगढ़ : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को अलीगढ़ में मेयर प्रत्याशी जमीर उल्लाह खान समेत अन्य पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो निकाला. इस रोड शो में कुछ सपाई पैदल तो कुछ वाहनों के साथ शामिल हुए. रोड शो के बाद सपा मुखिया ने मीडिया से भी बातचीत की. इसमें उन्होंने निशाना साधते हुए स्मार्ट सिटी को भाजपा का जुमला बताया.

सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव धनीपुर हवाई पट्टी पर पहुंचे. अलीगढ़ में मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान और नगर पंचायत नगर पालिका के प्रत्याशियों के समर्थन में जमालपुर रोड से रोड शो निकाला गया. एएमयू के सेंचुरी गेट पर इसका समापन हुआ. पत्रकारों से वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार लोग समाजवादी पार्टी का मेयर चुनने जा रहे हैं. इस बार समाजवादी पार्टी के मेयर होंगे.

सपा मुखिया ने कहा कि शहर में नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं. चुनाव अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में होने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के जो मानक थे वे भारतीय जनता पार्टी ने तय किए. एक भी मानक अलीगढ़ में नहीं दिख रहा है. केवल नाम के लिए स्मार्ट सिटी रह गई है, जो बजट उपलब्ध कराना था वह नहीं दिया गया. कूड़े का निस्तारण कैसे होगा, इसकी भी कोई रणनीति नहीं है. हाउस टैक्स सरकार ले रही है. उसके बावजूद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं दे पा रहे हैं.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ़ को हिस्टोरिकल रूप में देखें तो यहां से पढ़े हुए लोग दुनिया में ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. जिस शहर से पढ़कर वे निकले हैं, उस शहर को सरकार कोई सुविधा नहीं दे पाई. बीजेपी का स्मार्ट सिटी का नारा केवल जुमला बनकर रह गया है. थोड़ा पानी भी बरस जाएगा तो शहर में जलभराव दिखाई देता है. जनता परेशान है. शहरी आबादी दुखी है. सरकार का कामकाज देखोगे तो महंगाई चरम सीमा पर है, पैकेट वाला आटा महंगा हो गया, सरसों का तेल, रिफाइंड महंगा, बिजली का बिल महंगा और डीजल- पेट्रोल महंगा है. किसान को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं दे पा रहे हैं. इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने जा रही है. मुख्यमंत्री ताला और तालीम की बात करते हैं. उन्हें कबीर का एक दोहा याद रखना चाहिए. 'ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए, औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए'.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस तुष्टीकरण करती हैं, हमने सशक्तिकरण किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.