अलीगढ़: अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा रोड पर स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के समीप गंदे नाले में पतंग लूटते समय एक सात वर्षीय मासूम बच्चे की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस के 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद बच्चे का शव नाले से निकाला. बच्चे की नाले में गिरने की सूचना पर स्थानीय लोगों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
बता दें कि शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी एक सात वर्षीय मासूम शानू शनिवार को पतंग लूटते समय मथुरा रोड स्थित गंदे नाले में गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी. मासूम बच्चे के नाले में गिरने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से नाले की सफाई करवाई. करीब 4 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे का शव नाले से बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें - फरेंदा कोतवाली में लटकता मिला हेड कॉस्टेबल का शव
बच्चे की नाले में गिरने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर परिजनों के साथ भारी तादात में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को नाले से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
वहीं, मृतक बच्चे के पड़ोस में रहने वाले मुकेश ने बताया अकस्मात ये घटना हुई है, वो बच्चों के साथ पतंग लूटते समय मथुरा रोड पर सीवर पंप के पास नाले में गिर गया था. करीब 4 घंटे तक पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसके बाद बच्चे का शव नाले से निकला. बच्चे का नाम सानू था, जो सात साल का था. वहीं, भाजपा प्रत्याशी मुक्ता राजा के पति संजीव राजा मौके पर पहुंचे और नाले में बच्चे की खोज को जेसीबी मशीन लगवाई गई. लेकिन चार घंटे के बाद नाले से बच्चे का शव बरामद किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप