अलीगढ़: तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े हुई युवक की गोली मारकर हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मृतक युवक के पिता ने गांव के चार लोगों समेत पांच के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव जिरौली हीरासिंह में बीते रविवार की सुबह दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई थी. इस दौरान गोली लगने से दिनेश उर्फ छोटा पुत्र बलबीर सिंह गंभीर घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक युवक के पिता बलवीर सिंह ने गांव के चार लोग योगेंद्र उर्फ रानू, रतनपाल, संजय और श्रीपाल उर्फ मिलन समेत रवि पुत्र भीष्मपाल सिंह निवासी ज्ञानपुर थाना हसायन जनपद हाथरस के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएससी के निर्देश पर दो टीमें गठित की गई. जिसमें इलाका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में वांछित दो आरोपियों रतनपाल पुत्र नेत्रपाल निवासी जिरौली हीरासिंह थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ और रवि पुत्र भीष्मपाल सिंह निवासी ज्ञानपुर थाना हसायन जनपद हाथरस को मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर शाम को टुआमई तिराहे से गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. साथ ही हत्या में वांछित चल रहे तीनों आरोपियों को भी जल्द पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा.