अलीगढ़: हरदुआगंज थाना इलाके के बरौठा गांव में एक माह पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक युवक के परिवार की ही एक महिला से अवैध संबंधों के चलते पिता और ताऊ ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने पिता और ताऊ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, हरदुआगंज थाना इलाके के बरौठा गांव निवासी रमेशचंद्र ने बीते 4 मई को थाने पहुंचकर अपने बेटे विष्णु के एक दिन पूर्व घर से लापता होने की सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसका 6 मई को गांव के नजदीक नहर के किनारे पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ था. पुलिस की जांच पड़ताल में शुरुआत से ही परिजनों की भूमिका संदेह के दायरे में चल रही थी, लेकिन बिना पुख्ता सबूत के पुलिस परिजनों को पकड़ना नहीं चाहती थी.
पुलिस की विवेचना आगे बढ़ती गई तो मृतक युवक के पिता और ताऊ की भूमिका सामने आने लगी, जिसके चलते पुलिस ने गुरुवार शाम को शक के आधार पर बरौठा पुल के पास से पिता और ताऊ को हिरासत में ले लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद मृतक के पिता रमेशचंद्र और ताऊ प्रेमपाल ने विष्णु की हत्या करना स्वीकार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: कर्ज का दर्द : 'सूदखोर के पैसे चुकाने हैं, कोई मेरा बच्चा खरीद लो'
पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे की वजह विष्णु का परिवार की ही एक महिला से अवैध संबंध होना बताया गया है. मना करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जिसके चलते पिता और ताऊ ने मिलकर विष्णु की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गांव के पास नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं पुलिस ने अब इस मामले में गुमशुदगी को हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में बदलकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.