अलीगढ़: अलीगढ़ में पंचायत चुनाव अब नए परिसीमन के हिसाब से होगा. लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक के बाद अलीगढ़ में गभाना, टप्पल, बरौली, जवान सिकंदरपुर कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया. जिससे अब जिले में 15 नगर पंचायतें हो गई हैं. वही पंचायती राज विभाग अब नए सिरे से परिसीमन करने की तैयारी में जुट गया है. जिसके आधार पर पंचायत चुनाव होंगे. हालांकि अगले साल मार्च-अप्रैल में पंचायत चुनाव होना प्रस्तावित है. पिछले दिनों प्रधानी के भी परिसीमन के निर्देश दिये गए थे. जिसके तहत नगरीय निकाय में शामिल हुए पंचायतों में छूटी आबादी को शामिल किया जाएगा.
चार नई नगर पंचायत
जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 881 हो गई है. कुछ नई नगर पंचायतें भी बनी हैं. जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी परिसीमन करने का आदेश दिया गया है. जिले में जिला पंचायत के चार वार्ड कम हुए हैं. 52 में से कुल 48 वार्ड ही अब रह गए हैं. वहीं क्षेत्र के पंचायत के 1290 की जगह अब 1198 वार्ड रह गए हैं
कराया जा रहा नया परिसीमन
जिले में पहले परिसीमन कराया गया था. लेकिन कुछ दिनों पहले प्रदेश सरकार की ओर से चार नई नगर पंचायतें बना दी गईं. जिसमें करीब 17 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. ऐसे में अब नया परिसीमन कराया जा रहा है. जिसके तहत प्रधानी, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का नए सिरे से परिसीमन होगा. पहले 902 ग्राम पंचायतों में प्रधानी के चुनाव हुए थे. लेकिन 2017 में 24 पंचायतों को नगरीय निकायों में शामिल कर दिया गया. जिससे अब 878 ग्राम पंचायत अलीगढ़ जिले में रह गई हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले तीन पंचायतें और बन गईं. अब कुल 881 ग्राम पंचायत हो गईं. लेकिन 17 और पंचायत निकाय में चली गईं. अब जिले में 864 पंचायतों में चुनाव होना है.
ये गांव नगर पंचायत में हुए शामिल
बरौली नगर पंचायत में राजगढ़ी, बरौला, फरीदपुर, लहटोई, ततारगढ़ी, दहेली, श्यामपुर, बरौली शामिल है. गभाना नगर पंचायत में गभाना, रामपुर कनोई, श्यामपुर, नगलानथी, पनिहावर, सोमना, मुरैना शामिल है. जवां नगर पंचायत में जवां सिकंदरपुर, जवां बाजीदपुर, कासिमपुर पावर हाउस, शाहपुर, रामपुर शामिल है. टप्पल नगर पंचायत में टप्पल, नूरपुर, मेवा नगला, मिलिक, उदयपुर गांव शामिल हुए हैं.
नगर पंचायत बनाने के मानक
नगर पंचायत बनाने के राज्य सरकार ने मानक तय किए हैं. जिसके तहत मौजूदा जनसंख्या 20 हजार होनी चाहिए. 75 प्रतिशत लोगों का व्यवसाय कृषि के अतिरिक्त होना चाहिए. प्रस्तावित क्षेत्र में सड़क, यातायात के बेहतर संसाधन होने चाहिए. स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस, थाना, बिजली, बैंक, पोस्ट ऑफिस, विकासखंड, व्यवसाय केंद्र आदि होने पर नगर पंचायत बनाया जाता है. अलीगढ़ के सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि चार नई नगर पंचायतों की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसमें करीब 17 ग्राम पंचायत शामिल हुए हैं. ऐसे में अब जिले के पंचायत चुनाव के लिए नए सिरे से परिसीमन जारी किया जाएगा. वहीं पूर्व में किए गए परिसीमन को निरस्त कर दिया है .