अलीगढ़: जनपद के दादो थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में बारिश की वजह से मकान गिरने से उसके नजदीक खेल रहे 6 बच्चे दब गए, जिसमें से 2 बच्चों की मौत हो गई. इन बच्चों की उम्र करीब 8 वर्ष से 12 वर्ष बताई जा रही है. अन्य घायल बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया, जिनका उपचार चल रहा है. मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
मृत बच्चे के चाचा जसवीर ने बताया गांव में नया मकान बन रहा था. उसके पास से ही बच्चे निकल कर जा रहे थे तभी दीवार अचानक से गिर गई, जिसमें 6 बच्चे दब गए. इसी हादसे में दो बच्चे खत्म हो गए, जिसमें भतीजे कालू की भी मौत हो गई. जबकि अन्य का नाम अभिषेक है. पीड़ित परिजन तालेबर ने बताया कि हम घर पर नहीं थे. घर से थोड़ी ही दूर पर नया मकान बन रहा था, जो बारिश में गिर गया.
यह भी पढ़ें- बदमाशों ने धारदार हथियार से 30 से ज्यादा बेजुबान भेड़ों की काटी गर्दन, 15 की मौत
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि शनिवार शाम के समय थाना दादो के गांव हुसैनपुर शहजाद पुर से सूचना प्राप्त हुई कि गांव में बारिश के कारण नवनिर्मित दीवार ढहने से गांव के 6 बच्चे दब गये. इस दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौका मुआयना करने पहुंचे. सात ही मृतक के परिवारजनों से संवेदना प्रकट कर आगे की कार्रवाई प्रचलित की गई है. बाकी बच्चों का इलाज कराया जा रहा है. मृतक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि पीड़ित परिजनों को शासन - प्रशासन की और से आर्थिक मदद की घोषणा नहीं की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप