अलीगढ़: समाजवादी पार्टी ने प्रथम चरण के चुनाव में कोल विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता सलमान शाहिद को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. कोल विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है और सपा ने युवा चेहरे पर दांव लगाया है. वहीं, टिकट की घोषणा के बाद ही मुस्लिम समाज के लोग सलमान शाहिद का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को अनूपशहर रोड स्थित जमालपुर में मुस्लिम समाज ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर के विरोध प्रदर्शन किया.
मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि सपा ने गलत व्यक्ति को टिकट दिया है. दो बार के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह विधानसभा क्षेत्र में लोगों के सुख - दुख में हमेशा खड़े रहते हैं और समाजवादी पार्टी को भी निरंतर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. लेकिन समाजवादी पार्टी हाईकमान ने जमीरउल्लाह खान को नजरअंदाज करके पार्टी को कमजोर करने का काम किया है. विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बदला तो मुस्लिम समाज का व्यक्ति मतदान नहीं करने जाएगा.
इसे भी पढ़ें-यूपी की सियासी जमीन से रालोद के सूखे हैंडपंप को इस बार भी पानी की आस....पढ़िए पूरी खबर
विरोध कर रहे मुजाहिद ने कहा कि हमारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की कि हाज जमीरउल्लाह ने 20 साल से ज्यादा समाजवादी पार्टी के लिए काम किया. जनता के बीच रहे गरीबों के बीच रहे. इसलिए कोल विधानसभा क्षेत्र में उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जमीरउल्लाह को टिकट नहीं दिया गया तो वोट डालने नहीं जाएंगे. साबिर ने बताया कि समाजवादी पार्टी से दो बार के विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को टिकट नहीं दिया गया. हाजी जमीरउल्लाह जमीनी नेता है और हर वर्ग और धर्म के लिए काम किया है.पार्टी को जमीर उल्लाह को प्रत्याशी बनाना चाहिए.