अलीगढ़ : धर्म के नाम पर राजनीतिक उठापटक तो अक्सर चर्चा में रहती है. कई बार धर्म को लेकर धर्मगुरुओं के वक्तव्य और कृत्य भी खबरों की सुर्खियां बनते हैं लेकिन अलीगढ़ जिले का एक आम व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया की चर्चा हर किसी की जुबां पर है. अलीगढ़ में एक व्यक्ति ने इस्लाम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म को अपना लिया है. थाना देहली गेट क्षेत्र के जंगलगढ़ी बाईपास स्थित झलकारी नगर का रहने वाला कासिम खान धर्म परिवर्तन कर कर्मवीर बन गया है. उसने अपने पुत्र और पुत्री का नामकरण भी हिंदू धर्म के अनुसार किया है. मंगलवार को आर्य समाज मंदिर में शुद्धीकरण यज्ञ किया. कासिम उर्फ कर्मवीर का कहना है कि यह उसकी घर वापसी है. उसके पूर्वज हिंदू थे. धर्म परिवर्तन के बाद उसे कट्टरपंथियों से डर है और जिला प्रशासन से सुरक्षा मांगी है.
कासिम ने अपने पूर्वजों को हिन्दू बताया
कासिम उर्फ कर्मवीर ने 2012 में हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया था. बाद में कोर्ट मैरिज भी की. शादी के बाद वह अपने माता-पिता से अलग हो गया. उसकी बड़ी बेटी 7 साल की है और बेटा 5 साल का है. कासिम ने बताया कि पत्नी हिंदू धर्म के अनुसार घर में पूजा पाठ करती है और कोई भी धर्म गलत नहीं है. पत्नी के माध्यम से हिंदू रीति-रिवाजों की जानकारी हुई. उसके बाद उसके मन में यह बात उठी कि उसके पूर्वज भी हिंदू थे. कासिम ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया. कासिम उर्फ कर्मवीर ने बताया कि यह उसकी अंतरात्मा की आवाज है.
हिन्दू धर्म से हुआ प्रभावित
हिंदू धर्म अपनाने के बाद वह अधिकारियों के पास भी गया लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. वहीं उसे आर्य समाज मंदिर में जाने की सलाह दी गई. उसने बताया कि पत्नी अनीता से शादी भी हिंदू रीति रिवाज से ही किया था. उस समय हिन्दू रिवाज के तहत फेरे लिए थे. वहीं रविवार को हवन ,पूजन, मंत्र-उपचार के बीच पूरे परिवार के साथ कासिम ने कर्मवीर नाम रख कर हिंदू धर्म अपना लिया है.