अलीगढ़: जिले के सांसद सतीश गौतम जनता से किया अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के समय सांसद सतीश गौतम ने कहा था कि चुनाव जीत गया तो दो साल के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर AMU से हटवा कर पाकिस्तान भिजवा दूंगा. जबकि जिन्ना की तस्वीर आज भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रसंघ भवन में लगी है. अब भ्रष्टाचार विरोधी सेना ने भाजपा सांसद सतीश गौतम को पत्र भेजकर उन्हें अपना किया हुआ वायदा याद दिलाया है.
2019 में दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ते समय सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ में लगी जिन्ना की तस्वीर को दो साल में हटाने की घोषणा की थी. इस दौरान सांसद ने सीना ठोक के कहा था कि न शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है. जो मैं चाहता हूं, वह करता हूं. उन्होंने कहा था कि कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर नहीं रह सकती. क्योंकि वे देश के बंटवारे के जिम्मेदार है. जिन्ना की तस्वीर निकालकर पाकिस्तान भेजेंगे. हालांकि जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए कुलपति तारिक मंसूर को भी खत भी लिख चुके हैं. लेकिन जिन्ना की तस्वीर आज भी मौजूद है.
सांसद का वादा अधूरा
भ्रष्टाचार विरोधी सेना के पंडित केशव देव ने सांसद को पत्र भेज याद दिलाया है कि दो साल पूर्ण होने के बाद मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर आज भी छात्रसंघ भवन में लगी है. उन्होंने कहा कि सांसद बताएं कि क्या जनता से किया अपना वायदा पूरा किया है? वहीं, केशव देव ने 8 दिन का समय अल्टीमेटम दिया है कि सांसद ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो उनके कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.
चुनाव आने पर याद आते हैं जिन्ना
जिन्ना के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी से दो बार के विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान ने भी सांसद को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर जिन्ना, बाबरी मस्जिद और हिंदू- मुस्लिम मुद्दा याद आता है. उन्होंने कहा कि सतीश गौतम मुसलमानों से नफरत नहीं करते. बस अपना चुनाव जीतने के लिए चार महीने के लिए विशुद्ध हिंदू बन जाते हैं. जब उनका मकसद पूरा हो जाता है तो मुद्दा छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद सिर्फ चार महीने के लिए हिंदुओं के हमदर्द बन जाते हैं. बाकी समय हिंदू-मुसलमान में कोई फर्क नहीं करते हैं, क्योंकि भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ मुसलमानों को भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू भाइयों को समझना होगा कि उनका हमदर्द कौन है. क्योंकि देश इन बातों से आगे नहीं बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें-अलीगढ़ के छात्र को मिली अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कालरशिप
सांसद का बयान सिर्फ जुमला
अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय में भी जिन्ना के मुद्दे पर खूब हंगामा हो चुका है. एएमयू के छात्र नेता आमिर मिंटोई बताते हैं कि सांसद सतीश गौतम के सात साल पूरे हो गये. उन्होंने केवल पॉलिटिकल बयानबाजी की है और केवल जुमलेबाजी करते रहे. सांसद का कोई दूसरा काम नजर नहीं आया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विश्व गुरू के डंके बजा रही थी. लेकिन ऑक्सीजन के लिए दुनिया के सामने हाथ पसारने पड़े. वहीं, वैक्सीन के मामले में दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ रहा है.