अलीगढ़: जनपद में जूनियर डॉक्टर भी नागरिकता कानून को लेकर विरोध में उतर आए हैं. जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर पर एकत्र होकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया और इसे ड्रैकोनियन कानून बताया.
इसे भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन कानून: अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए छात्रों को छोड़ने की मांग
डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
- जनपद के ट्रॉमा सेंटर के बाहर जूनियर डॉक्टर ने नागरिकता कानून को लेकर विरोध किया है.
- जूनियर डॉक्टरों ने एएमयू छात्रों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की बात भी उठाई.
- उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कहता है कि अपने बचाव में हल्का बल प्रयोग किया गया.
- इस घटना में 12 से अधिक छात्र घायल हुए हो गए हैं.
- उन्होंने कहा कि प्रशासन यह बताए कि हल्का प्रयोग की परिभाषा क्या है.
एएमयू छात्रों पर हुए हमले को लेकर जांच की मांग की
- डॉक्टरों ने एएमयू छात्रों पर हुए बर्बरता पूर्ण पिटाई को लेकर न्यायिक जांच की मांग की है.
- इस दौरान एसीएम रंजीत सिंह व सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.
- डॉक्टरों ने अनिल समानिया को घेर लिया और एएमयू छात्रों पर हुए हमले पर सवाल उठाया.
- सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि उस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
- जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि एएमयू में हॉस्टल खाली हो गए हैं और मैस भी बंद है.
- रविवार को हुए घटना में गिरफ्तार किए गए 26 छात्रों को थाने से बेलआउट देकर छोड़ दिया गया है.