अलीगढ़: जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां सोमवार दोपहर को युवक ने अपने साथ हुए 4 लाख रुपये की लूट की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो लूट की घटना फर्जी निकला. पुलिस फर्जी सूचना देने वाले कारोबारी को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.
एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर में थाना क्वार्सी क्षेत्र साकेत नगर में युवक मुनेंद्र ने अपने साथ चार लाख रुपये की लूट की सूचना दी थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सारे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाएं.
पढ़ें- अलीगढ़: भाभी से विवाद के चलते युवक ने खुद को लगाई आग
एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना डाउटफुल लगा और सीसीटीवी फुटेज युवक व परिजनों को दिखाया गया. इसके बाद युवक से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये रुपये उसके मामा के हैं. लालच में आकर उसने झूठी लूट की सूचना पुलिस को दी थी.
एसपी ने कहा कि लूट की कोई घटना नहीं हुई है. उसके पास से रुपये बरामद हो गए हैं और युवक के मामा को इन्फॉर्म कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद घटना स्पष्ट हो गई थी. मामले में जो विधिक कार्रवाई है, वह की जाएगी.