ETV Bharat / state

अलीगढ़: प्रेमी युगल की गला रेतकर हत्या - अलीगढ़ में प्रेमी युगल की गला रेतकर हत्या

यूपी के अलीगढ़ में प्रेमी युगल की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. प्रेमी युगल फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेमी जोड़े की दर्दनाक मौत
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 9:45 PM IST

अलीगढ़: जिले के मडराक रेलवे स्टेशन के पास एक प्रेमी युगल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. लगभग 6 महीने से दोनों एक साथ किराए के मकान में रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेमी युगल का शव बरामद

क्या है पूरा मामला:

  • मामला जिले के मडराक रेलवे स्टेशन का है.
  • शहनाज और जानेआलम दोनों शादीशुदा थे और काफी दिनों से घर से भागकर किराए के मकान में रह रहे थे .
  • मृतक युवती अपने पहले पति को छोड़कर मामा के लड़के के साथ लंबे समय से साथ में थी.
  • आरोप है कि शकील (लड़की का भाई) और हैदर (लड़के का भाई) ने मिलकर दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी.
  • शकील को डर था कि जाने आलम (मृतक) उसको जान से मार न दे.

थाना मडराक रेलवे स्टेशन के पास दोनो किराए के मकान में रहते थे. उसी के अंदर जो मकान मालिक था उसके द्वारा सूचना दी गई कि वहां महिला और पुरुष की लाश पड़ी हुई है. जब पुलिस ने मौके पर जानकारी की तो पता चला कि एक महिला और उसके साथ जो व्यक्ति रह रहा था जिसका नाम जानेआलम है. दोनों का परिवार प्रॉपर फिरोजाबाद में रहता है, दोनों की हत्या कर दी गई है.
-मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए



अलीगढ़: जिले के मडराक रेलवे स्टेशन के पास एक प्रेमी युगल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. लगभग 6 महीने से दोनों एक साथ किराए के मकान में रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेमी युगल का शव बरामद

क्या है पूरा मामला:

  • मामला जिले के मडराक रेलवे स्टेशन का है.
  • शहनाज और जानेआलम दोनों शादीशुदा थे और काफी दिनों से घर से भागकर किराए के मकान में रह रहे थे .
  • मृतक युवती अपने पहले पति को छोड़कर मामा के लड़के के साथ लंबे समय से साथ में थी.
  • आरोप है कि शकील (लड़की का भाई) और हैदर (लड़के का भाई) ने मिलकर दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी.
  • शकील को डर था कि जाने आलम (मृतक) उसको जान से मार न दे.

थाना मडराक रेलवे स्टेशन के पास दोनो किराए के मकान में रहते थे. उसी के अंदर जो मकान मालिक था उसके द्वारा सूचना दी गई कि वहां महिला और पुरुष की लाश पड़ी हुई है. जब पुलिस ने मौके पर जानकारी की तो पता चला कि एक महिला और उसके साथ जो व्यक्ति रह रहा था जिसका नाम जानेआलम है. दोनों का परिवार प्रॉपर फिरोजाबाद में रहता है, दोनों की हत्या कर दी गई है.
-मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए



Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में प्रेमी युगल की धारदार हथियार से हत्या. घर से भाग कर रहे थे मडराक स्टेशन के करीब. दोनों फिरोजाबाद जनपद के है रहने वाले. 6 महीने से किराए के मकान में दोनों रह रहे थे एक साथ. दोनों का मृतक अवस्था में शव देख मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. थाना मडराक क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप की है घटना.Body:दरअसल मामला आज सुबह का है. थाना मडराक इलाके में स्थित रेलवे स्टेशन के निकट प्रेमी युगल की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार मृतक युवती की पहचान शहनाज पुत्री हबीब तथा युवक की शिनाख्त जानेआलम पुत्र इकबाल निवासी रामगढ़, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है. दोनों शादीशुदा थे और घर से भागकर थाना मडराक क्षेत्र में रह रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवती अपने पहले पति को छोड़कर अपने मामा के लड़के के साथ ही प्रेम संबंध के चलते लंबे समय से उसी के साथ रह रही थी. बताया जाता है शकील और हैदर ने मिलकर जो क्रमशः लड़की और लड़के के भाई है उन्होंने मिलकर आज सुबह घर में घुसकर पहले युवक की छत पर चढ़कर चाकू से गला रेतकर व उसके बाद कमरे में आकर युवती की हत्या कर दी.Conclusion:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिलाल पाटीदार ने बताया थाना मडराक क्षेत्र के रेलवे स्टेशन है कस्बे से बाहर, उसके पास एक कमरा था. उसी के अंदर जो मकान मालिक था उसके द्वारा सूचना दी गई कि वहां महिला और पुरुष की लाश पड़ी हुई है. जब पुलिस ने मौके पर जानकारी की तो पता चला कि एक महिला और उसके साथ जो व्यक्ति रह रहा था जिसका नाम जानेआलम है. दोनों का परिवार प्रॉपर फिरोजाबाद में रहता है, दोनों की हत्या कर दी गई है. उसके साथ जो दो बच्चे रहते थे. बाद में पता चला कि उसकी मौसी के पास भेज दिए गए थे. उन बच्चों से पूछताछ की गई और अन्य जानकारियों से पता चला कि जो लड़की का भाई है शकील और इसमें एक और दूसरा नाम आ रहा है लड़के का भाई है हैदर इन दोनों का नाम आ रहा है. इन दोनों के द्वारा इनकी हत्या की गई है. यह जानकारी में आ रहा है कि इस बात पर झगड़ा हुआ था कि जानेआलम जिसको मारा गया है वह शकील को मारने का प्लान कर रहा था. जो हत्या की गई है. सबसे पहले जो लड़का ऊपर सो रहा था उसका गला काटा गया चाकू से, उसके बाद नीचे जाकर लड़की का गला काटा गया. जब लड़की का गला काटा गया वह चीखी चिल्लाई जब बच्चे जग गए थे.
प्रथम दृष्टया यह पता चला है. जो शकील है उसको डर था कहीं मुझे मार न दें. उसके अंदर यह डर था. दूसरा जो दोनों लड़का -लड़की थे रिश्ते में ममेरा भाई लगता था. इस बात से ही थोड़ा सा नाराज था. दोनों परिवार का आना आना जाना था. लेकिन 1 साल पहले यह दोनों घर से भाग गए थे रिपोर्ट भी लिखवाई गई थी. बाद में लेकिन बात बन गई थी कोई ऐसा इशू नहीं था.

बाईट- मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए- अलीगढ़

ललित कुमार- अलीगढ़
Up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.