अलीगढ़ः पॉलिटेक्निक के छात्र के साथ लूट के बाद हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये मामला बन्नादेवी थाना इलाके के लच्छिमपुर इलाके का है. छात्र घर से बाहर दवाई लेने गया हुआ था. उसी दौरान ये वारदात हुई थी.
पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाया
पुलिस के मुताबिक थाना चंडौस इलाके के एक कॉलेज का पॉलिटेक्निक छात्र मनीष कुमार 29 नवंबर को एकाएक घर से गायब हो गया. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पिता ने 3 दिसंबर को बन्नादेवी थाने में दर्ज करायी थी. 6 दिसंबर को थाना गभाना इलाके के हसनपुर बम्बा के पास एक अज्ञात शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी भिजवा दिया. पिता रामफल ने मोर्चरी जाकर शव की शिनाख्त अपने बेटे मनीष कुमार सिंह के रूप में की. इसके बाद पुलिस की जांच में डॉली शर्मा और मोहन शर्मा के नाम सामने आये. ये लोग गईयनपुर थाना चंडौस के रहने वाले हैं. दोनों से पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि मनीष एक युवती से एक तरफा प्यार करता था. जिसे वो अपने वस में करना चाहता था. इसका जिक्र उसने अपने दोस्त डॉली से किया था. डॉली दवाई देने के लिए तैयार तो हो गया, लेकिन मनीष से बोला कि दवा मंहगी मिलेगी. मनीष यही दवा लेने गया हुआ था. लेकिन इधर डॉली ने अपने साथी अंकित और दूसरे लोगों के साथ उसे लूटने की योजना बना डाली थी. जब मनीष उसके पास पहुंचा, तो डॉली उसे एकांत जगह पर ले गया. जहां उसके साथ लूटपाट की गयी. इसी दौरान जब उसने विरोध किया, तो उन लोगों ने उसका गलादबाकर मौत की नींद सुला दिया. आरोपियों ने उसके शव को फेंक दिया और फरार हो गये. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों डॉली शर्मा और मोहन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी अंकित की तलाश में जुट गयी है.