ETV Bharat / state

34 दिन में एक ही परिवार के दो छात्रों का अपहरण, इलाके में सनसनी - अलीगढ़ में छात्र का अपहरण

अलीगढ़ में 17 वर्षीय छात्र का अपहरण. अपहरणकर्ताओं ने मांगी 3.5 लाख की फिरौती. 34 दिन के भीतर एक ही परिवार के दो छात्रों के अपहरण से सनसनी.

दो छात्रों का अपहरण
अलीगढ़ में दो छात्रों का अपहरण
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 5:50 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले से अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अहरणकर्ताओं ने एक 17 वर्षीय छात्र का अपहरण किया है. परिजनों के मोबाइल पर फोन कर छात्र को छोड़ने के एवज में साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की है. इस मामले में छात्र के पिता ने थाना पालीमुकीमपुर में मुकदमा दर्ज कराया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इसी परिवार के 11 साल के किशोर का अपहरण भी 34 दिनों पहले हुआ था. जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

वहीं, दूसरे किशोर को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने घर के बाहर एक चिट्ठी फेंक कर चार लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. एक ही परिवार के दो किशोरों के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिवार के लोग भयभीत हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और किशोरों की बरामदगी के प्रयास में जुट गयी है. घटना थाना पालीमुकीमपुर के कल्याणपुर भागीरथ इलाके की है.


दरअसल, थाना पालीमुकीमपुर के कल्याणपुर भागीरथ इलाके के रहने वाले श्योराज सिंह का कक्षा 9 में पढ़ने वाला 17 वर्षीय लोकेश शुक्रवार को दोपहर घर से लापता हो गया. परिजनों द्वारा लोकेश की काफी तलाश की गयी. सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों में भी ढूंढा गया, लेकिन लोकेश का कोई पता नहीं चला. वहीं, पिता श्योराज सिंह ने बताया कि शनिवार को दादों में रहने वाले मेरे साले कैलाश के पास 6395 437 277 नंबर से लोकेश का फोन आया. तब लोकेश ने कैलाश को बताया कि दो आदमियों ने मुझे पकड़ रखा है और छोड़ने के बदले में साढ़े तीन लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. कैलाश ने इस घटना की जानकारी श्योराज को दी. वहीं, पिता श्योराज सिंह ने थाना पालीमुकीमपुर में धारा 364 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. अभी तक लोकेश का पता नहीं चल सका है, पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, इसी परिवार के श्योराज सिंह के चचेरे भाई अमर सिंह का 11 वर्षीय पुत्र अजय 19 अक्टूबर से गायब है. 34 दिन बाद भी अपहृत अजय का सुराग नहीं लग सका है. वहीं, अपहरणकर्ताओं ने अजय के घर के बाहर एक चिट्ठी फेंककर चार लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. अजय का अपहरण कार सवार बदमाशों ने उस समय किया था, जब अजय खेत जाने के लिए घर से निकला था.

अजय को छोड़ने के लिए फिरौती की रकम गुजरात के पते पर मांगी गई थी. वहीं, फिरौती की रकम मिलने पर कासगंज रेलवे स्टेशन पर अजय को छोड़ने की बात अपहरणकर्ताओं ने की थी. अजय के अपहरण को लेकर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन 34 दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. आज अजय का परिवार परेशान है. छात्रों की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए पीड़ित परिवार एसएसपी कलानिधि नैथानी से भी मिल चुका है.

इसे भी पढे़ं- मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने गोली मारकर किया सुसाइड

अमरसिंह, श्योराज सिंह का चचेरा भाई है और एक ही गांव में रहते हैं. एक ही परिवार से दो किशोर के गायब होने पर अलीगढ़ पुलिस भी हलकान है. अभी तक दोनों छात्रो के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. छर्रा क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम ने बताया कि किशोर के गायब होने की घटना सामने आई है. क्राइम ब्रांच के साथ थाने की पुलिस दोनों किशोरों का जल्द पता लगा लेगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ : अलीगढ़ जिले से अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अहरणकर्ताओं ने एक 17 वर्षीय छात्र का अपहरण किया है. परिजनों के मोबाइल पर फोन कर छात्र को छोड़ने के एवज में साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की है. इस मामले में छात्र के पिता ने थाना पालीमुकीमपुर में मुकदमा दर्ज कराया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इसी परिवार के 11 साल के किशोर का अपहरण भी 34 दिनों पहले हुआ था. जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

वहीं, दूसरे किशोर को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने घर के बाहर एक चिट्ठी फेंक कर चार लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. एक ही परिवार के दो किशोरों के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिवार के लोग भयभीत हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और किशोरों की बरामदगी के प्रयास में जुट गयी है. घटना थाना पालीमुकीमपुर के कल्याणपुर भागीरथ इलाके की है.


दरअसल, थाना पालीमुकीमपुर के कल्याणपुर भागीरथ इलाके के रहने वाले श्योराज सिंह का कक्षा 9 में पढ़ने वाला 17 वर्षीय लोकेश शुक्रवार को दोपहर घर से लापता हो गया. परिजनों द्वारा लोकेश की काफी तलाश की गयी. सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों में भी ढूंढा गया, लेकिन लोकेश का कोई पता नहीं चला. वहीं, पिता श्योराज सिंह ने बताया कि शनिवार को दादों में रहने वाले मेरे साले कैलाश के पास 6395 437 277 नंबर से लोकेश का फोन आया. तब लोकेश ने कैलाश को बताया कि दो आदमियों ने मुझे पकड़ रखा है और छोड़ने के बदले में साढ़े तीन लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं. कैलाश ने इस घटना की जानकारी श्योराज को दी. वहीं, पिता श्योराज सिंह ने थाना पालीमुकीमपुर में धारा 364 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. अभी तक लोकेश का पता नहीं चल सका है, पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, इसी परिवार के श्योराज सिंह के चचेरे भाई अमर सिंह का 11 वर्षीय पुत्र अजय 19 अक्टूबर से गायब है. 34 दिन बाद भी अपहृत अजय का सुराग नहीं लग सका है. वहीं, अपहरणकर्ताओं ने अजय के घर के बाहर एक चिट्ठी फेंककर चार लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. अजय का अपहरण कार सवार बदमाशों ने उस समय किया था, जब अजय खेत जाने के लिए घर से निकला था.

अजय को छोड़ने के लिए फिरौती की रकम गुजरात के पते पर मांगी गई थी. वहीं, फिरौती की रकम मिलने पर कासगंज रेलवे स्टेशन पर अजय को छोड़ने की बात अपहरणकर्ताओं ने की थी. अजय के अपहरण को लेकर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन 34 दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. आज अजय का परिवार परेशान है. छात्रों की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए पीड़ित परिवार एसएसपी कलानिधि नैथानी से भी मिल चुका है.

इसे भी पढे़ं- मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने गोली मारकर किया सुसाइड

अमरसिंह, श्योराज सिंह का चचेरा भाई है और एक ही गांव में रहते हैं. एक ही परिवार से दो किशोर के गायब होने पर अलीगढ़ पुलिस भी हलकान है. अभी तक दोनों छात्रो के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. छर्रा क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम ने बताया कि किशोर के गायब होने की घटना सामने आई है. क्राइम ब्रांच के साथ थाने की पुलिस दोनों किशोरों का जल्द पता लगा लेगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.