अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय में जूनियर डॉक्टरों ने व्हाइट कोट मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने एएमयू कुलपति और रजिस्ट्रार के खिलाफ नारे लगाकर इस्तीफे की मांग की है. छात्रों ने कहा कि जब तक एएमयू कुलपति इस्तीफा नहीं देते तब तक क्लासेस और परीक्षाओं का बायकाट किया जायेगा. एएमयू में 15 दिसंबर की घटना के लिए कैंपस के अंदर पुलिस बुलाने पर कुलपति तारिक मंसूर का विरोध किया जा रहा है.
कुलपति के इस्तीफे की मांग
छात्रों का कहना है कि कुलपति अलग-अलग फेस में विश्वविद्यालय खोलकर छात्रों की यूनिटी को खत्म करना चाहते है. लेकिन छात्र कुलपति के खिलाफ है और उनके द्वारा कैंपस के अंदर पुलिस बुलाने की घटना को लेकर इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. एमबीबीएस छात्रा फाकिरा ने बताया कि हम सीएए, एनआरसी के खिलाफ है और इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वही छात्रों के ऊपर जो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है उसको हटाया जाने की मांग भी की गई है.
इसे भी पढ़ें-पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा- टेस्ट मैच क्रिकेट में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए
कुलपति के इस्तीफे के बाद देंगे एग्जाम
रेजिडेंट डॉ. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा ने कहा एनआरसी, सीएए के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चल रहा है. एएमयू के जूनियर डॉक्टर भी इसका विरोध कर रहे हैं .वहीं कुलपति द्वारा एएमयू के खोलने के बाद छात्र इसका बहिष्कार कर रहे हैं. रेजिडेंट डॉ. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा ने कहा कि जब तक कुलपति इस्तीफा नहीं देते. तब तक कोई क्लास और एग्जाम नहीं होगा. उन्होंने बताया कि छात्र कक्षाओं व एक्जाम का बहिष्कार कर रहे हैं.