अलीगढ़: जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चन्द ने जिला कोषागार अलीगढ़ से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों के लिए एक निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सभी पेंशनरों को सूचित किया है कि जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिये कोषागार आने से बचें.
उन्होंने बताया कि पेंशनर जिस बैंक शाखा से पेंशन प्राप्त करते हैं. उसी बैंक शाखा में अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दें. कोषाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी समस्त पेंशनरों को इस सम्बन्ध में सूचित किया गया है.
कोरोना संक्रमण के नियत्रंण हेतु प्रभावी लॉकडाउन में भी पेंशनर कोषागार में उपस्थित हो रहे हैं, जो कि संक्रमण के नियंत्रण की दृष्टि से उचित नहीं हैं. उन्होंने अपील की है कि उक्त सुविधा का उपयोग करते हुए लॉकडाउन की अवधि में प्रत्येक दशा में कोषागार आने से बचें.