अलीगढ़: थाना खैर इलाके के दयाल नगर खेड़ा के ग्राम प्रधान कालीचरण की अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर परिवार और आस-पास के लोग ग्राम प्रधान की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए. परिजन कालीचरण को लेकर खैर सीएचसी पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने कालीचरण को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, अलीगढ़ खैर थाना क्षेत्र के दयाल नगर खेड़ा गांव की शांति देवी प्रधान है. शांति देवी के पति कालीचरण चौधरी गांव की प्रधानी को संभालते हैं. कालीचरण का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था. शनिवार सुबह लगभग 7 बजे के बीच कालीचरण घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे. इस दौरान बाइक पर कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए और कालीचरण के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
कालीचरण के सीने में तीन गोलियां लगीं और वह जमीन पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. आनन-फानन में लेकर खैर सीएचसी पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने घायल प्रधानपति को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल में डॉक्टरों ने कालीचरण को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ इगलास सहित कई थानों की फोर्स गांव में पहुंच गई. घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है.
घटना के बाद से गांव में दहशत है. जैसे ही घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को हुई तो सीओ इग्लास के साथ कई थानों की फोर्स गांव में पहुंच गई. ग्राम प्रधानपति की पुत्रवधू मिथलेश ने बताया कि गांव के ही ऊधम सिंह दो अज्ञात लोगों के साथ गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.