अलीगढ़: अलीगढ़ में ग्रेजुएशन की छात्राओं को फेल करने पर आक्रोशित छात्राओं ने रामघाट रोड पर जाम लगा दिया. छात्राओं का कहना है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में जब छात्रों को फेल नहीं किया गया, तो हमको कैसे फेल कर दिया गया. छात्राएं अपनी मांगों को लेकर रामघाट रोड पर धरने पर बैठ गई हैं, उनका कहना है कि जब तक पास करने का आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक नहीं उठेंगे.
दरअसल, छात्राओं का आरोप है कि टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में ग्रेजुएशन की 50% छात्राओं को फेल कर दिया गया. जिसके बाद आक्रोशित छात्राएं सड़क पर उतर आई. आगरा विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं, रामघाट रोड पर वाहनों की कतार लग गई. इस घटना को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया. छात्राओं ने कहा कि आगरा यूनिवर्सिटी तक संघर्ष करेंगे. इस दौरान छात्राओं ने आगरा यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी की.
छात्रा रजनी ने बताया कि बीएससी सेकंड ईयर की छात्राएं हैं, पहले ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई और और फिर परीक्षा ली गई. हमारा रिजल्ट खराब आया है. रजनी ने बताया कि बीएससी में 120 छात्राओं को फेल कर दिया गया. वहीं, कॉलेज कार्यवाहक प्रिंसिपल रेखा आर्य ने बताया कि इस बार बीए सेकंड ईयर और बीएससी सेकंड ईयर का रिजल्ट बहुत खराब है. कई छात्राएं एक सब्जेक्ट या दो सब्जेक्ट में फेल हैं. कॉलेज को पास करने की कोई पावर नहीं है. इनका रिप्रेजेंटेशन आगरा यूनिवर्सिटी जाएगा. इसमें कॉलेज कुछ नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें-Lakhimpur Violence: आज 11 बजे पुलिस के सामने पेश होंगे गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा
उन्होंने बताया कि ओएमआर सीट का रिजल्ट है और इसमें चैलेंज भी नहीं कर सकते. इसमें टीचर पर आरोप नहीं लगा सकते. छात्राओं ने जो रास्ता अपना रखा हैं वह ठीक नहीं है. इसका हल सड़क जाम लगाने से नहीं निकलेगा. इस समस्या के निराकरण के लिए आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति से बात करनी पड़ेगी. वहीं छात्राओं के आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करने के आश्वासन पर छात्राएं शांत हुई और चार घंटे के बाद जाम खोल दिया.