अलीगढ़ : जिला पुलिस ने कीमती मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 9 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश संगठित होकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. खासतौर से इन लुटेरों की नजर कीमती मोबाइल पर रहती थी और ये महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 18 मोबाइल, 3 टेबलेट, दो तमंचा समेत 7 चाकू और लूट की घटना में प्रयुक्त 4 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
दरअसल पुलिस सीएल रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को बाइक सवार मोबाइल चोर और लुटेरों के आने की सूचना मिली. इसी बीच रोकने पर कुछ लोग बाइक भगाने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने शक होने पर आवश्यक बल का प्रयोग कर बदमाशों को पकड़ लिया गया.
पुलिस के अनुसार यह शातिर गिरोह जनपद में चोरी, लूट, छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता था. मौका लगने पर लोगों से बाइक के जरिए मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम देते थे. यह गिरोह काफी दिनों से अलीगढ़ और आस-पास के जनपदों में लूट की घटनाएं कर रहा था. पकड़े गए बदमाशों के नाम आरिफ , सलमान, लकी, राजेंद्र, रूसपाल, पोरी, रतीलाल, विजेंद्र और अंजेश हैं, इनमें से 7 बदमाश मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.