अलीगढ़: जिला अस्पताल मलखान सिंह के पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की खिड़की में लगे एसी में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. आग लगने के कारण अंदर रखे कंप्यूटर और प्रिंटर भी जलकर खाक हो गए, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड और अस्पताल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले एसी में तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ था. गनीमत रही कि ब्लास्ट के वक्त एसी के पास कोई नहीं था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की वजह बताया जा रहा है.
जिला अस्पताल कर्मचारी यतेंद्र सिंह ने बताया कि डिपार्टमेंट बंद होने के बाद में हम सब लोग उधर थे. ऑफिस की तरफ से एक लड़का इधर से निकल रहा था तो एसी में आग लगते दिखाई दी, जब उसने बताया कि एसी में आग लगी है. हम सब लोग आए और इसका ताला खोलकर आग बुझाना शुरू किया. यह आग पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में लगी है. आग लगने से इसमें एक कंप्यूटर और प्रिंटर जल गए. वहीं आग लगन से कितना नुकसान हुआ है यह तो बाद में पता चल पाएगा.