ETV Bharat / state

NIRF-2023 रैंकिंग में AMU का शानदार प्रदर्शन, विश्वविद्यालयों की श्रेणी में मिली यह रैंक

इस वर्ष NIRF की टाॅप यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टाॅप 10 में तीन निजी संस्थान शामिल हैं. इसके अलावा टाॅप 10 में यूपी से एएमयू ने छलांग लगाई है.

a
a
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 8:32 PM IST

अलीगढ़ : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आज जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय दो पायदान ऊपर चढ़कर विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 9वीं रैंक पर पहुंच गया है. एएमयू को पिछले साल 11वीं रैंक हासिल हुई थी. यूनिवर्सिटी रैंकिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम सालिम बेग ने कहा कि 'अनुसंधान श्रेणी में, एएमयू ने एनआईआरएफ 2022 के पिछले वर्ष के परिणामों की तुलना में इस वर्ष 23वें स्थान पर पहुंचने के लिए पांच स्थानों की छलांग लगाई, गतवर्ष एएमयू को 28 रैंक मिली थी.'


प्रोफेसर एम सालिम बेग ने कहा कि 'इंजीनियरिंग श्रेणी में, पिछले वर्ष की तुलना में एनआईआरएफ रैंकिंग में एएमयू को पांच स्थान ऊपर 32वां स्थान प्राप्त हुआ है. गत वर्ष उनका स्थान 37वां था. आर्किटेक्चर, डेंटल और मैनेजमेंट कैटेगरी , डिसिप्लिन में एएमयू को क्रमशः 9वां, 31वां और 55वां रैंक मिला है, जबकि लॉ और मेडिकल विषयों में एएमयू को 14वां और 28वां रैंक मिला है. एएमयू के शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि यह गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ-2023 में अपनी समग्र रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है, जो उनके कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि एएमयू की रैंकिंग कमेटी और इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) इन रैंकिंग के लिए डेटा संकलित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और उनकी प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है.'


विश्वविद्यालय प्रशासन को निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए प्रोफेसर एम. सालिम बेग ने कहा कि 'इस साल कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद एएमयू को अच्छे परिणाम मिले हैं. पिछले वर्ष 5603 की तुलना में इस वर्ष 6405 संस्थानों को रैंकिंग में शामिल किया गया था. उन्होंने वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, कंट्रोलर, एफओ, डीएसडब्ल्यू, डीन, प्रिंसिपल, चेयरपर्सन, ओएसडी (डेवलपमेंट), नोडल ऑफिसर्स और फैसिलिटेटर्स के सहयोग की सराहना की. प्रोफेसर बेग ने रैंकिंग समिति के सदस्य प्रो मोहम्मद नवेद खान के अथक प्रयासों की भी सराहना की, जो एनआईआरएफ समन्वयक हैं और रैंकिंग के लिए समिति के संयोजक भी हैं, वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) की जारी रैंकिग में एएमयू को तीसरा स्थान मिला था.'

यह भी पढ़ें : Happy Birthday CM Yogi : 51 साल के हुए योगी आदित्यनाथ, तस्वीरों के जरिए देखिए संन्यासी से सीएम बनने तक का सफर

अलीगढ़ : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आज जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय दो पायदान ऊपर चढ़कर विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 9वीं रैंक पर पहुंच गया है. एएमयू को पिछले साल 11वीं रैंक हासिल हुई थी. यूनिवर्सिटी रैंकिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम सालिम बेग ने कहा कि 'अनुसंधान श्रेणी में, एएमयू ने एनआईआरएफ 2022 के पिछले वर्ष के परिणामों की तुलना में इस वर्ष 23वें स्थान पर पहुंचने के लिए पांच स्थानों की छलांग लगाई, गतवर्ष एएमयू को 28 रैंक मिली थी.'


प्रोफेसर एम सालिम बेग ने कहा कि 'इंजीनियरिंग श्रेणी में, पिछले वर्ष की तुलना में एनआईआरएफ रैंकिंग में एएमयू को पांच स्थान ऊपर 32वां स्थान प्राप्त हुआ है. गत वर्ष उनका स्थान 37वां था. आर्किटेक्चर, डेंटल और मैनेजमेंट कैटेगरी , डिसिप्लिन में एएमयू को क्रमशः 9वां, 31वां और 55वां रैंक मिला है, जबकि लॉ और मेडिकल विषयों में एएमयू को 14वां और 28वां रैंक मिला है. एएमयू के शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि यह गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ-2023 में अपनी समग्र रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है, जो उनके कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि एएमयू की रैंकिंग कमेटी और इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) इन रैंकिंग के लिए डेटा संकलित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और उनकी प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है.'


विश्वविद्यालय प्रशासन को निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए प्रोफेसर एम. सालिम बेग ने कहा कि 'इस साल कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद एएमयू को अच्छे परिणाम मिले हैं. पिछले वर्ष 5603 की तुलना में इस वर्ष 6405 संस्थानों को रैंकिंग में शामिल किया गया था. उन्होंने वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, कंट्रोलर, एफओ, डीएसडब्ल्यू, डीन, प्रिंसिपल, चेयरपर्सन, ओएसडी (डेवलपमेंट), नोडल ऑफिसर्स और फैसिलिटेटर्स के सहयोग की सराहना की. प्रोफेसर बेग ने रैंकिंग समिति के सदस्य प्रो मोहम्मद नवेद खान के अथक प्रयासों की भी सराहना की, जो एनआईआरएफ समन्वयक हैं और रैंकिंग के लिए समिति के संयोजक भी हैं, वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) की जारी रैंकिग में एएमयू को तीसरा स्थान मिला था.'

यह भी पढ़ें : Happy Birthday CM Yogi : 51 साल के हुए योगी आदित्यनाथ, तस्वीरों के जरिए देखिए संन्यासी से सीएम बनने तक का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.