अलीगढ़: थाना अकराबाद के अदौन इलाके में सोमवार को एक साथ 80 बकरियों की मौत हो गई. बकरी मालिक ने बकरियों को चराकर एक कमरे के अंदर बंद कर दिया था. सुबह जब वह बकरियों का दूध निकालने पहुंचा तो बकरिया मर चुकी थी. मौके पर थाना अकराबाद पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी भी पहुंचे. पशु चिकित्सा अधिकारी बकरियों का पोस्टमार्टम कराकर मौत की सही वजह जानने की कोशिश में लगे हुए हैं.
अदौन के रहने वाले साबिर ने लोन लेकर बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया था. रविवार को बारिश के चलते बकरियों को कुछ देर बाहर चराने के बाद रोजाना की तरह साबिर ने घर के एक कमरे के अंदर बंद कर दिया था. सोमवार की सुबह जब वह बकरियों का दूध निकालने पहुंचा तो सभी बकरियां मृत मिलीं. यह देखकर साबिर दंग रह गया. बकरियों की मौत को देखकर परिवार में मातम है.
साबिर ने बताया कि बकरियों की मौत कुछ खाने से ही हुई है. इसकी सूचना पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी को दी गई है. मौके पर पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी जांच में लगे हुए हैं. साबिर ने बताया कि शाम को ही बकरियों को प्लॉट में बने कमरे में बंद कर दिया था. जब सुबह देखने गए तो 80 बकरियां मृत पड़ी थीं. साबिर ने आरोप लगाया कि किसी ने बकरियों को जहर दिया है जिसके चलते बकरियों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़े-भारी बारिश से मकान गिरने से मां-बेटी की मौत, दो बच्चियों को मलबे से निकाला गया
वहीं, पशु चिकित्सक अमित पाल ने करीब 55 बकरियों का पोस्टमार्टम किया है. उन्होंने बताया कि जहर खाने से मौत हुई है. उन्होंने आशंका जताई कि फसल में या घास पर पेस्टिसाइड्स डाली गई होगी, जिसे बकरियों ने खाया होगा. वहीं, अकराबाद थाना पुलिस प्रभारी महामाया प्रसाद का कहना है कि दम घुटने के चलते बकरियों की मौत हुई है. पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी.
बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से बकरियों की मौत की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि तेज बारिश के कारण बकरियों को कमरे में रख दिया गया था. जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई. वहीं, मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए बकरियों का पीएम कराया जा रहा है. संबंधित से तहरीर लेकर तस्करा अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े- लखनऊ चिड़ियाघर में बीमारी से बब्बर शेर पृथ्वी की मौत, शेरनी वसुंधरा रह गई अकेली