अलीगढ़: जय गंज में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आगरा और मथुरा रोड के बीच मां काली की वेशभूषा धारण किए कई लोग दिखे. धार्मिक कार्यक्रम में मां काली का रौद्र रूप देखने को मिला. मां काली का यह रूप नवरात्र, दुर्गा पूजा और दीपावली मेले पर देखा जाता है.
कार्यक्रम में तलवारबाजी के करतब दिखाए गए. इस करतब को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़क पर नृत्य करती शक्ति स्वरूपा को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. हिंदू देवी-देवताओं में मां काली को शक्ति की देवी माना जाता है. काली की वेशभूषा धारण किए लोग सासनी गेट चौराहे के मंदिर पर मां कालिका देवी को नमन कर घंटा बजाते हैं.
वहीं ढोल नगाड़ों की गूंजती आवाज पर काली के साथ लोग झूमते दिखे. मां कालिका मंदिर के पुजारी आनंद केसरी ने बताया कि मां काली के चरित्र को निभाना कठिन काम है. हर कोई इसे नहीं कर सकता. मां काली का जिसे आशीर्वाद होता है, वही इसे कर पाता है. वहीं योगेश ने बताया कि इस नृत्य के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि लोग सच्चाई के रास्ते पर चले और बुराई को छोड़ दें.