ETV Bharat / state

अलीगढ़: मां काली के रौद्र रूप को देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त - भक्त

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मां काली का रौद्र रूप देखने को मिला. सड़क पर नृत्य करती शक्ति स्वरूपा को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. कालिका मंदिर के पुजारी आनंद केसरी का कहना है कि मां काली का जिसे आशीर्वाद होता है, वही मां काली के चरित्र को निभा पाता है.

लोगों ने किया मां काली की पूजा
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:17 PM IST

अलीगढ़: जय गंज में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आगरा और मथुरा रोड के बीच मां काली की वेशभूषा धारण किए कई लोग दिखे. धार्मिक कार्यक्रम में मां काली का रौद्र रूप देखने को मिला. मां काली का यह रूप नवरात्र, दुर्गा पूजा और दीपावली मेले पर देखा जाता है.


कार्यक्रम में तलवारबाजी के करतब दिखाए गए. इस करतब को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़क पर नृत्य करती शक्ति स्वरूपा को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. हिंदू देवी-देवताओं में मां काली को शक्ति की देवी माना जाता है. काली की वेशभूषा धारण किए लोग सासनी गेट चौराहे के मंदिर पर मां कालिका देवी को नमन कर घंटा बजाते हैं.

सड़क पर दिखा मां काली का रौद्र रूप


वहीं ढोल नगाड़ों की गूंजती आवाज पर काली के साथ लोग झूमते दिखे. मां कालिका मंदिर के पुजारी आनंद केसरी ने बताया कि मां काली के चरित्र को निभाना कठिन काम है. हर कोई इसे नहीं कर सकता. मां काली का जिसे आशीर्वाद होता है, वही इसे कर पाता है. वहीं योगेश ने बताया कि इस नृत्य के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि लोग सच्चाई के रास्ते पर चले और बुराई को छोड़ दें.

अलीगढ़: जय गंज में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आगरा और मथुरा रोड के बीच मां काली की वेशभूषा धारण किए कई लोग दिखे. धार्मिक कार्यक्रम में मां काली का रौद्र रूप देखने को मिला. मां काली का यह रूप नवरात्र, दुर्गा पूजा और दीपावली मेले पर देखा जाता है.


कार्यक्रम में तलवारबाजी के करतब दिखाए गए. इस करतब को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सड़क पर नृत्य करती शक्ति स्वरूपा को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. हिंदू देवी-देवताओं में मां काली को शक्ति की देवी माना जाता है. काली की वेशभूषा धारण किए लोग सासनी गेट चौराहे के मंदिर पर मां कालिका देवी को नमन कर घंटा बजाते हैं.

सड़क पर दिखा मां काली का रौद्र रूप


वहीं ढोल नगाड़ों की गूंजती आवाज पर काली के साथ लोग झूमते दिखे. मां कालिका मंदिर के पुजारी आनंद केसरी ने बताया कि मां काली के चरित्र को निभाना कठिन काम है. हर कोई इसे नहीं कर सकता. मां काली का जिसे आशीर्वाद होता है, वही इसे कर पाता है. वहीं योगेश ने बताया कि इस नृत्य के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि लोग सच्चाई के रास्ते पर चले और बुराई को छोड़ दें.

Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में धार्मिक कार्यक्रम में मां काली का रौद्र रूप देखने को मिला. हाथों में तलवार लिए और सिर पर विशाल मुकुट पहनकर तांडव करती सड़क पर मां काली नजर आई. मां काली का यह रूप नवरात्र, दुर्गा पूजा व दीपावली मेले पर देखा जाता है. लेकिन जय गंज में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आगरा रोड व मथुरा रोड के मध्य करीब 2 दर्जन से अधिक मां काली की वेशभूषा धारण किए लोग दिखे.


Body:ताज्जुब की बात यह थी कि भारी भीड़ में तलवारबाजी के करतब दिखाए गए . इस करतब को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी . लोगों ने मां काली की आरती उतारी, पैर छुए और प्रसाद भी ग्रहण किया. सड़क पर नृत्य करती शक्ति स्वरूपा को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. हिंदू देवी देवताओं में मां काली को शक्ति की देवी माना जाता है. इस दौरान सड़क पर लोग लेट कर मां काली के कदमों का आशीर्वाद लेते नजर आए.


Conclusion:मां काली की वेशभूषा धारण किए सभी लोग सासनी गेट चौराहे के मंदिर पर मां कालिका देवी को नमन कर घंटा बजाते हैं. वहीं ढोल नगाड़ों की गूँजती आवाज पर काली के साथ लोग झूमते दिखे. तलवार की धार के बीच लोगों के कदम थिरक रहे थे. मां कालिका मंदिर के पुजारी आनंद केसरी ने बताया कि मां काली के चरित्र को निभाना कठिन कार्य है. हर कोई इसे नहीं कर सकता. मां काली का जिसे आशीर्वाद होता है वही इसे कर पाता है. वही योगेश ने बताया कि इस नृत्य के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि लोग सच्चाई के रास्ते पर चलें और बुराई को छोड़ दें.

बाइट - चंद्रगुप्त, स्थानीय निवासी
बाइट- आनंद केसरी, पुजारी, मां कालिका मंदिर
बाइट - योगेश, कार्यक्रम आयोजक

आलोक सिंह, अलीगढ़
98378 30535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.