अलीगढ़: सिविल लाइन थाना इलाके के मेडिकल रोड पर रहने वाले एक कारोबारी ने रविवार देर शाम कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली. इस दौरान मौके से सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके ऊपर कर्ज था और इसके जिम्मेदार वह खुद हैं, लिहाजा परिजनों को परेशान न किया जाए.
बता दें कि पूरा मामला अलीगढ़ शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल रोड इलाके का है, जहां रविवार देर शाम एक 45 वर्षीय कारोबारी नदीम खान ने कर्ज के चलते अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
परिचित सलमान इंतजा ने बताया कि नदीम साहब कारोबारी थे. उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है. उन्होंने कर्ज की वजह से सुसाइड किया है. हमारे परिचित थे इसलिए हमारा यहां आना हुआ है. नदीम खान नाम था इनका. उम्र तकरीबन 45 वर्ष होगी. मेडिकल रोड पर रहने वाले थे. सुसाइड नोट में सिर्फ इतना लिखा है कि कर्ज था, इसका जिम्मेदार मैं हूं, परिवार नहीं है. लिहाजा परिवार को परेशान न किया जाए.
सीओ सिविल अशोक कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन के मेडिकल रोड पर स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले नदीम खान ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया. घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई प्रचलित है.