अलीगढ़: जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक प्रेमी युगल का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजते हुए मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती अलग-अलग समुदाय से हैं. वहीं, लड़की विशेष समुदाय से है.
पूरा मामला जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के रहने वाले रामनिवास का पुत्र रविंद्र रविवार से ही लापता था. परिजनों ने युवक की काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. आज सोमवार सुबह रविंद्र का शव आम के बाग में पेड़ पर लटका मिला. वहीं, युवक के साथ ही गांव की रहने वाली शबनम नाम की युवती का भी शव लटकता पाया गया. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों का मिलना-जुलना भी था.
इसे भी पढ़ें-संपत्ति विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या
मृत युवक रविंद्र एक फैक्ट्री में काम करता था. दोनों का शव जमीन से छूता पाए जाने पर घटना को संदिग्ध माना जा रहा है. सूचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम और फॉरेंसिक टीम तथ्यों की गहनता से जांचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है.
घटना आत्महत्या है या हत्या, फिलहाल इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. ग्रामीण इसे हॉरर किलिंग की घटना बता रहे हैं. वहीं, हरदुआगंज के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. दोनों के ही परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत जारी है. हालांकि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.