अलीगढ़: जनपद के थाना गौंडा क्षेत्र के गांव सरकोरिया में देर रात 70 रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, फायरिंग में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी दबंग ऊंची जाति के हैं और पहले भी दलित पक्ष की एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं, जिसका मामला चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एसएसपी ने फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
थाना गोंडा क्षेत्र के गांव सरकोरिया निवासी मनोज के यहां रविवार रात गोद भराई का कार्यक्रम चल रहा था. मनोज परिवार के सदस्य अरुण के साथ मोहल्ले में परचून की दुकान चलाने वाले ऊंची जाति के वीरेंद्र के यहां सिगरेट लेने गया था. दुकान पर वीरेंद्र और मनोज के बीच 70 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बौखलाए वीरेंद्र ने मनोज को गोली मार दी. गोली लगने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई.
मनोज के चचरे भाई अजीत कुमार ने बताया कि वीरेंद्र मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बेचता है. मनोज ने गोद भराई के कार्यक्रम को देखते हुए वीरेंद्र को शराब बेचने से रोका था. इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया. जिसके चलते वीरेंद्र ने मनोज को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे मनोज के परिजनों पर भी आरोपी वीरेंद्र और उसके घरवालों ने फायरिंग कर दी. इससे मनोज का बड़ा भाई रामबाबू और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिजन घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसएसपी कलानिथि नैथानी ने जिला अस्पताल पहुंच कर पीड़ित पक्ष से इस मामले की जानकारी ली.
इसे भी पढ़े-सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खनन माफिया हाजी इकबाल का तीसरा बेटा भी गिरफ्तार
गौरतलब है कि, मनोज का वीरेंद्र के परिवार से दो माह पहले भी झगड़ा हुआ था. तब वीरेंद्र पक्ष के यशपाल सिंह ने मनोज के मकान में घुसकर उसकी चाची से बदसलूकी की थी. इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. तब प्रधान ने मामला खत्म करा दिया था. हमले के पीछे पुराने विवाद को भी माना जा रहा है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र और करुआ ने मनोज पर फायरिंग की थी. मनोज को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित कर दी हैं. आरोपियो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप