अलीगढ़: शहर के गांधीपार्क थाना इलाके में स्थित एसवी महाविद्यालय में युवक द्वारा छात्र से मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा गया. झगड़े में घायल हुए छात्र को आनन-फानन जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
दरअसल, शुक्रवार को एक युवक द्वारा एसवी महाविद्यालय में बिरयानी ले जाने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया. बताया जाता है कि एक युवक पॉलिथीन में बिरयानी लेकर कॉलेज के गेट पर पहुंचा ही था, तभी एक छात्र द्वारा सामान की जानकारी करने पर युवक आगबबूला हो गया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच में जमकर मारपीट हो गई. जब इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया और तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ समय बाद ही आरोपी युवक को हिरासत में लिया. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी करने में जुटी है.
प्रॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि एक विद्यार्थी हमारे यहां एनसीसी में एडमिशन फॉर्म लेने के लिए अंदर आया. उन्होंने उसको रोका और पूछा कि एनसीसी का फॉर्म लेने के लिए आए हो तो तुम्हारे पास क्या आधार है. कोई आई कार्ड दिखाओ. लेकिन, वह कोई प्रूफ नहीं दिखा पाया कि वह यहां का विद्यार्थी है. उससे कहा कि प्रॉपर यूनिफॉर्म में आओ. इसके बाद वह यहां से गेट के बाहर चला गया था. वहां दो लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उन्होंने कहा कि ये नहीं मालूम कि विवाद किस प्रकरण को लेकर हुआ. उसके बाद मारपीट करते दोनों लोग अंदर आ गए.
प्रॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि वे उनके पीछे-पीछे थे. कुर्सी लेकर उस लड़के ने जो हमारे यहां का विद्यार्थी बता रहा था तथाकथित उसका नाम आमिर है. आमिर ने जय नाम के लड़के को कुर्सी मार दी. इन दोनों में बाहर भी लड़ाई होती रही. जब यह अंदर आए तो अंदर भी इन लोगों में मारपीट हो रही थी. दोनों को बीच-बचाव करके अलग किया गया. फिर दोनों लड़के बाहर चले गए. इसके बाद मौके पर पुलिस भी आ गई. वहीं, बिरयानी लेकर आने के सवाल पर प्रॉक्टर ने बताया कि आमिर के हाथ में पॉलिथीन लग रही थी. जय जो कॉलेज का छात्र है, उसने पूछा कि तुम्हारी पॉलिथीन में क्या है तो उसने कहा बिरयानी है. जय को बुरा इसलिए लगा कि आमिर उसे चिड़ा रहा है. इस बात को लेकर इन दोनों में बाहर कोई बात हुई होगी. इसी चीज को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और बाहर की लड़ाई होते-होते एक दूसरे को मारते हुए कॉलेज के अंदर आ गई.
यह भी पढ़ें: बीएचयू में छात्रों ने नीतीश कुमार का पुतला फूंका, बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग