ETV Bharat / state

अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड अधिवेशन में जमकर हंगामा - यूजर चार्ज को खत्म करने की मांग

गुरुवार को अलीगढ़ जिले में कृष्‍णाजली सभागार में आयोजित नगर निगम के बोर्ड अधिवेशन में जमकर हंगामा हुआ. यूजर चार्ज खत्‍म करने की मांग को लेकर पार्षद धरने पर बैठ गए.

नगर निगम अधिवेशन में पार्षदों का हंगामा
नगर निगम अधिवेशन में पार्षदों का हंगामा
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 2:10 AM IST

अलीगढ़: नगर निगम का बोर्ड अधिवेशन गुरुवार को कृष्णाजली सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान बढ़े हुए गृह कर और यूजर चार्ज को वापस लेने का मुद्दा गरम रहा. राष्ट्र गान होने के बाद पार्षदों ने एक मत होकर यूजर चार्ज और हाउस टैक्स हटाने को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्षदों ने यूजर चार्ज वापस लेने के नारे भी लगाए.

आठ महीने बाद नगर निगम के अधिवेशन में बजट व महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर पार्षदों के निर्णय से सहमति होनी थी, लेकिन बोर्ड बैठक के एजेंडे में हाउस टैक्स व यूजर चार्ज को जनता पर थोपने के लिए पार्षदों का हंगामा छाया रहा. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल अधिवेशन में भाग नहीं लिए, लेकिन अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता के साथ सहायक नगर आयुक्त अधिवेशन में शामिल रहे.

भाजपा पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने पर लगे हैं. भाजपा पार्षदों ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्षदों ने कहा कि वे यूजर चार्ज को स्वीकार नहीं करेंगे. महापौर मोहम्मद फुरकान को भी पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ा. कोरोना के मद्देनजर कृष्णजली सभागार को सैनिटाइज किया गया था, लेकिन पार्षदों के हंगामे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

हालांकि पार्षदों के हंगामे के आसार पहले से थे. इस दौरान पुलिस फोर्स भी लगाई गई, लेकिन हंगामे के बीच पुलिस ने कोई दखल नहीं दिया. पार्षदों ने सीधे अपर आयुक्त से यूजर चार्ज को खत्म किए जाने की मांग की. इस दौरान महापौर ने कहा कि कोर्ट से यूजर चार्ज को वापस कराएंगे. वहीं अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि ये प्रशासनिक निर्णय है, शासन से किया गया है. अधिवेशन में तीन घण्टे तक यूजर चार्ज को लेकर बहस चलती रही.

अलीगढ़: नगर निगम का बोर्ड अधिवेशन गुरुवार को कृष्णाजली सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान बढ़े हुए गृह कर और यूजर चार्ज को वापस लेने का मुद्दा गरम रहा. राष्ट्र गान होने के बाद पार्षदों ने एक मत होकर यूजर चार्ज और हाउस टैक्स हटाने को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पार्षदों ने यूजर चार्ज वापस लेने के नारे भी लगाए.

आठ महीने बाद नगर निगम के अधिवेशन में बजट व महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर पार्षदों के निर्णय से सहमति होनी थी, लेकिन बोर्ड बैठक के एजेंडे में हाउस टैक्स व यूजर चार्ज को जनता पर थोपने के लिए पार्षदों का हंगामा छाया रहा. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल अधिवेशन में भाग नहीं लिए, लेकिन अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता के साथ सहायक नगर आयुक्त अधिवेशन में शामिल रहे.

भाजपा पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने पर लगे हैं. भाजपा पार्षदों ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्षदों ने कहा कि वे यूजर चार्ज को स्वीकार नहीं करेंगे. महापौर मोहम्मद फुरकान को भी पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ा. कोरोना के मद्देनजर कृष्णजली सभागार को सैनिटाइज किया गया था, लेकिन पार्षदों के हंगामे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.

हालांकि पार्षदों के हंगामे के आसार पहले से थे. इस दौरान पुलिस फोर्स भी लगाई गई, लेकिन हंगामे के बीच पुलिस ने कोई दखल नहीं दिया. पार्षदों ने सीधे अपर आयुक्त से यूजर चार्ज को खत्म किए जाने की मांग की. इस दौरान महापौर ने कहा कि कोर्ट से यूजर चार्ज को वापस कराएंगे. वहीं अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि ये प्रशासनिक निर्णय है, शासन से किया गया है. अधिवेशन में तीन घण्टे तक यूजर चार्ज को लेकर बहस चलती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.